Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बड़ी राहत मिली है. सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 28 अप्रैल को बरी कर दिया है. सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. अपने पक्ष में फैसला आने के बाद सूरज पंचोली और उनका बहुत खुश है. अब एक्टर ने बरी होने के बाद जिया खान को लेकर बात की. उनका कहना है कि एक्ट्रेस के साथ जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. 


सुकून महसूस कर रहा हूं


ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान सूरज पंचोली ने कहा, 'आज मैं पूरी तरह से खुद को एक नए इंसान के तौर पर महसूस कर रहा हूं. मैं बहुत सुकून और शांतिपूर्ण महसूस कर रहा हूं, जो मेरे लिए मेरी लाइफ की हर चीज से बड़ी है.'


जिया खान के साथ जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था


सूरज पंचोली ने आगे कहा, 'जिया के साथ जो हुआ वो वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन ये मेरे कंट्रोल से बाहर था. उसे मेरी उतनी जरूरत नहीं थी जितनी उसे अपने परिवार की थी. उसे अपने परिवार के प्यार और सपोर्ट की जरूरत थी, अपने बॉयफ्रेंड की नहीं. मैं मुश्किल से उसे पांच महीने से जानता था. मैंने उस थोड़े समय में सबसे अच्छा किया, जो मैं कर सकता था.'


ये मेरी नई लाइफ की शुरुआत है 


एक्टर ने बताया कि, 'यह मेरी लाइफ की नई शुरुआत है. मुझे विश्वास है कि अब मेरे साथ केवल अच्छी चीजें होंगी. मुझे खुशी है कि मेरे परिवार को आखिरकार शांति मिल गई. मैं यह सब पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा. अब मैं अपने परिवार को वह समय वापस दूंगा, जो मैं उन्हें नहीं दे पाया. यह मेरे पैरेंट्स और मेरी बहन की देखभाल करने का समय है. मैं अपनी लाइफ में सेटल होने का प्लान बना रहा हूं. बहुत कुछ प्लान करने की जरूरत है. इतने सालों में मैंने कभी कोई प्लान नहीं बनाया.'


यह भी पढ़ें-Pasoori Bhojpuri Version: अमरजीत जयकर की आवाज में सुनिए 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन, लिरिक्स सुन जुबान पर रट जाएगी धुन