नई दिल्ली: वर्ष 2015 की फिल्म 'हीरो' में नजर आ चुके अभिनेता सूरज पंचोली आगामी फिल्म सेटेलाइट शंकर' में नजर आएंगे. ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी. अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज ने हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह एक असाधारण यात्रा की शुरुआत की एक झलक! 'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को रिलीज होगी."





इरफान कमाल द्वारा निर्देशित 'सेटेलाइट शंकर' को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जाएगा. फिल्म की अन्य जानकारी का खुलासा होना बाकी है.





आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने साल 2015 में अपने होम प्रॉडक्शन की फिल्म 'हीरो' से अपने दोस्त आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को लॉन्च किया था.