Jiah Khan Suicide Case Sooraj Pancholi: बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस रहीं जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस को लेकर शुक्रवार को सीबीआई (CBI) की स्पेशल अदालत ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी माने जा रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के फेवर में वर्डिक्ट सुनाया और उन्हें बरी कर दिया. इसके बाद सूरज का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच सूरज पंचोली का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं.
बप्पा के दर्शन करने पहुंचे सूरज पंचोली
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सूरज पंचौली मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं. जिया खान के आत्महत्या केस से बरी होने के बाद आज शाम एक्टर सूरज पंचोली ने मुम्बई में सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही सूरज ने 10 साल बाद मामले से मिले छुटकारे के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
जिया खान की सुसाइड के बाद से एक्टर सूरज पंचौली का नाम काफी उछला. कई बार सूरज को कोर्ट और पुलिस स्टेशन के चक्कर भी काटने पड़े. लेकिन शुक्रवार का दिन सूरज के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. क्योंकि जिस केस की वजह से सूरज बीते 10 साल से परेशान चल रहे थे, उससे आखिरकार सूरज को निजात मिली है.
बरी होने के बाद क्या था सूरज का पहला रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस में बरी होने के बाद सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने पहला रिएक्शन ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. अपनी इंस्टा स्टोरी में सूरज ने लिखा था क- सच हमेशा जीत की होती है. हालांकि इसके बाद जिया खान सुसाइड केस के चलते सूरज ने बीते 10 सालों में क्या कुछ झेला है उसकी भी जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे