नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' शुक्रवार को रिलीज हो गई हैं. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का फैंस को काफी समय से इंतजार था. ऐसे में रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. बता दें कि इस फिल्म को महज 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. जिसे देखते हुए ये काफी अच्छी ओपेनिंग है.
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म मेकर्स का मानना है कि ये फिल्म वीकएंड पर और भी अच्छी कमाई करेगी. बता दें कि नॉर्थ इंडिया में दिलजीत की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं यहां फिल्म का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. इस फिल्म में दिलजीत के साथ तापसी पन्नू ने लीड रोल निभाया है. वहीं फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है. शाद अली 'साथिया', 'बंटी और बब्ली' और 'झूम बराबर झूम' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
'सूरमा' के साथ ही इस शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प' भी रिलीज हुई है. इससे 'सूरमा' की कमाई पर भी काफी असर पड़ा है. बता दें कि ये फिल्म इस साल की सबसे कम ओपेनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में ये फिल्म दो ही फिल्म से पीछे है. ये फिल्में हैं रानी मुखर्जी की 'हिचकी' और इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल'. हालांकि फिल्म देखने वाले दर्शको से मिले रिएक्शन की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म को काफी अच्छा रिएक्शन दिया है.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए फिल्म के बारे में लिखा है, एक हादसा जिसने वर्ल्डकप खेलने जा रहे एक चमकते खिलाड़ी को इतना लाचार बना दिया कि उसकी दुनिया हॉस्पिटल के बेड तक सिमट कर रह गई. चलना, टहलना तो दूर करवट बदलने में भी दूसरों के सहारे की दरकार थी. ये फिल्म आपको बहुत हिम्मत देगी और साथ ही ये भी साबित करेगी कि “अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं...” ऐसी चाहत संदीप सिंह ने हॉकी और देश के लिए रखी. यहां पढ़े फिल्म का पूरा रिव्यू.