चित्रांगदा ने मीडिया से कहा, "यह वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और एक तरह से हम वास्तविक जीवन के नायक संदीप सिंह को स्वीकार कर रहे हैं. हम हमेशा नायकों के आकांक्षापूर्ण मूल्यों की ओर देखते हैं, जिसे लेखक और फिल्मकार गढ़ते हैं, लेकिन संदीप सिंह ने जीवन में काफी नाटकीय पड़ावों का सामना किया है."
अभिनेत्री ने कहा, "गोली लगने से घायल होने के बावजूद संदीप भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने. तो यह एक प्रेरणादायक कहानी है और इसने मुझे वास्तव में काफी प्रेरित किया है. इसलिए, यह मेरे दिल के करीब है."
फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है. 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार है.