By: पवन रेखा, एबीपी न्यूज़ | Updated at : 13 Jul 2018 07:46 AM (IST)
स्टारकास्ट: दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, विजय राज, कुलभूषण खरबंदा
डायरेक्टर: शाद अली
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है. संजय दत्त की बायोपिक अभी लोग देख ही रहे थे कि अब हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक सूरमा' रिलीज हो रही है. संदीप सिंह का नाम शायद ही आपने पहले कभी सुना हो लेकिन फिल्म देखने के बाद एहसास होगा कि उनकी ज़िंदगी कितनी प्रेरणादायक है. संदीप सिंह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनके ड्रैग की स्पीड 145 किलोमीटर प्रतिघंटा है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें 'फ्लिकर सिंह' के नाम से जाना जाता है. इस फिल्म में उनकी ज़िंदगी के दो पहलुओं को दिखाया गया है. एक समय जब वह व्हीलचेयर पर थे और दूसरा जब वो हॉकी खेलने के लिए ग्राउंड पर थे. वर्ल्ड कप खेलने जाते समय उनके साथ एक हादसा होता है और वो पैरालाइज्ड हो जाते हैं. लेकिन वो ज़िंदगी से हार नहीं मानते और दोबारा दमदार वापसी करते हैं. ये कैसे मुमकिन हुआ. ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. फिल्म की रिलीज से पहले आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है-
आप ये फिल्म संदीप सिंह के लिए देख सकते हैं जिन्होंने ज़िंदगी से ऐसी लड़ाई की जिसके बारे में आपने ना अब तक देखा होगा ना ही सुना होगा. कमबैक के समय संदीप सिंह ने पाकिस्तान के साथ हॉकी का जो मैच खेला वो देखकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे. 2010 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. बॉलीवुड में इससे पहले भी खिलाड़ियों पर कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें लोग पहले तो नहीं जानते थे लेकिन फिल्म बनने के बाद उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे. संदीप सिंह की कहानी भी ऐसी ही है, उनके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए.
‘मुंबई की सर्दी आ गई’, नीना गुप्ता ने शेयर किया वीडियो, स्वेटर पहनती आईं नजर
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
अजय देवगन-ऋतिक रोशन आएंगे आमने-सामने? इस डायरेक्टर की फिल्म में होगा धमाल
जॉगिंग करते हुए वेडिंग वेन्यू तक क्यों पहुंचे थे Aamir Khan के दामाद नुपूर शिखरे? एक्टर की बेटी Ira Khan ने अब बताई असल वजह
चंकी पांडे के पास जब नहीं था काम तो बन गए थे प्रॉपर्टी डीलर, बेटी अनन्या को भी नहीं आने देते थे सेट पर
मुस्लिम पक्ष की अपील शिमला कोर्ट से खारिज, तोड़ी जाएंगी संजौली मस्जिद की 3 मंजिलें
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
50 साल की मेहनत के बाद अस्थमा का मिला इलाज, साइंटिस्ट को मिली बड़ी सफलता
Waqf Bill: शीतकालीन सत्र में नहीं पेश होगी वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट, जानें क्यों बढ़ी तारीख