Soundarya Death: पहले ही हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की मौत की भविष्यवाणी, दर्दनाक हादसे में यूं गंवाई जान
Sooryavansham फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस Soundarya आज इस दुनिया में नहीं है. एक्ट्रेस की मौत हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मौत की भविष्यवाणी बहुत पहले ही हो गई थी.
![Soundarya Death: पहले ही हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की मौत की भविष्यवाणी, दर्दनाक हादसे में यूं गंवाई जान Sooryavansham actress Soundarya died in a helicopter crash after five months of film release Soundarya Death: पहले ही हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की मौत की भविष्यवाणी, दर्दनाक हादसे में यूं गंवाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/a25e65f10558d5e15dff007ec681c7a81682006754731276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sooryavansham Actress Soundarya Death: फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर भले फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन आज के वक्त में इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शुमार किया जाता है. टीवी पर तो ये फिल्म इतनी बार टेलीकास्ट की गई है कि एक रिकॉर्ड ही बन जाए. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के दृश्यों और डायलॉग्स को मीम के तौर पर जमकर इस्तेमाल किया जाता रहा है. उधर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को पसंद करने वालों की भी एक बड़ी तादाद है. अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस सौंदर्या ने स्क्रीन शेयर किया था. आज आपको इस फिल्म और सौंदर्या से जुड़ी एक दर्दनाक और सनसनीखेज कहानी बताएंगे.
करियर में की 100 से ज्यादा फिल्में
दरअसल इस फिल्म की रिलीज के महज पांच साल के अंदर ही एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत हो गई थी. कन्नड़ फिल्म से बड़े पर्दे पर करियर की शुरुआत करने वाली सौंदर्या एक MBBS डॉक्टर भी थीं. सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था और साल 1999 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अहम बात ये कि अपने 12 साल के फिल्मी करियर में सौंदर्या ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन सूर्यवंशम के बाद उन्होंने दोबारा बॉलीवुड का रुख नहीं किया.
हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी मौत
सौंदर्या एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपने इस छोटे से करियर के दौरान पांच भाषाओं तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी की फिल्मों में अहम किरदार निभाकर पहचान हासिल की. साल 2003 में अपने करियर की ऊंचाई के दौरान ही उन्होंने बचपन के दोस्त जीएस रघु से शादी रचा ली. लेकिन बेहद दर्दनाक हवाई हादसे में महज 31 साल की उम्र ने दुनिया को अलविदा कर दिया. दरअसल साल 2004 में एक पॉलिटिकल रैली में हिस्सा लेने जा रही सौंदर्या का हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था. इस हादसे में सौंदर्या उनके भाई और दो अन्य लोगों की जान गई थी. इस हादसे के वक्त सौंदर्या प्रेग्नेंट भी थीं.
कहा जाता है कि जब सौंदर्या का जन्म हुआ था तभी एक ज्योतिषी ने उनकी छोटी उम्र में ही ऐसी मौत की भविष्यवाणी की थी. इसे लेकर उनके माता पिता ने हवन पूजन और कई दूसरे उपाय भी किए. लेकिन जो हुआ वो दर्दनाक सच टाला नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें- NMACC इवेंट में अंबानी की बड़ी बहू ने पहनी थी मां की साड़ी, खासियत जान रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)