Sooryavanshi Box Office Day 4 Collection: बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने रिलीज के चौथे दिन भी धमाल मचाया हुआ है. अक्षय कुमार, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म दीवाली के मौके पर वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई थी.


फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई कर 26.29 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरे दिन भी एक्शन और डॉयलॉगबाजी से भरपूर सूर्यवंशी ने 23.85 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन 26.94 करोड़ा का बिजनेस हुआ तो वहीं चौथे दिन भी 14.51 करोड़ का बिजनेस हो चुका है.


रूफटॉप थिएटर में प्रदर्शित की गई फिल्म


बता दें, मुंबई में देश के एकमात्र व अनूठे रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर का बीते शुक्रवार उद्धाटन हुआ. यह रूफटॉप थिएटर मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल की खुली छत पर स्थित है. उल्लेखनीय है कि इस अनूठे थिएटर के खास मौके पर रोहित शेट्टी मौजूद थे और उनकी विशेष मौजूदगी में इस थिएटर को लॉन्च किया गया.


रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और शुक्रवार को देशभर में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' ऐसी पहली फिल्म बन गई, जिसे मुंबई स्थित इस रूफटॉप थिएटर में प्रदर्शित किया गया. इस खास मौके पर मौजूद रोहित शेट्टी ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि जब भी देश के पहले रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर की बात की जाएगी तो हमेशा इस बात का भी जिक्र किया जाएगा कि उनकी बनाई फिल्म 'सूर्यवंशी' यहां रिलीज की पहली फिल्म थी.


रोहित ने देशभर में रिलीज के पहले दिन ही 'सूर्यवंशी' को मिल रहे दर्शकों के अच्छे प्रतिसाद पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी मेहनत और फिल्म को सबसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का इंतजार रंग लाया.


एक साथ 290 कार पार्क की जा सकेंगी


रोहित ने सालों पहले उसी जगह पर मुंबई के एकमात्र ओपन एयर थिएटर ड्राइव इन में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' देखने‌ के अनुभव को लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि, उसी जगह पर बने देश के पहले रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर में उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' का रिलीज किया जाना उनके लिए‌ बेहद गर्व और खुशी की बात है.


देश के इस पहले रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर की खासियत है कि यहां पर एक साथ 290 कार पार्क की जा सकेंगी जिसमें बैठे-बैठे दर्शक फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक कार में अधिकतम 4 लोगों को बैठने की इजाजत होगी और प्रत्येक कार मालिक को फिल्म देखने के लिए कम से कम 1200 रुपये चुकाने होंगे. यहां आने वाले दर्शकों के लिए फिल्म के दौरान खाने-पीने का भी विशेष इंतजाम रहेगा.


इस थिएटर के प्रबंधन का जिम्मा पीवीआर सिनेमा चेन को सौंपा गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और विशालकाय स्क्रीन से सजे इस थिएटर के उद्घाटन के मौके पर पीवीआर मल्टीप्लेक्स के मुख्य प्रबंधक अजय बिजली और सुनील बिजली भी मौजूद थे, जिन्होंने यहां पर फिल्म देखने के लिए आने वाले दर्शकों को अनूठा अनुभव प्रदान करने की बात को रेखांकित किया.


यह भी पढ़ें.


Uttarakhand Foundation Day 2021: आज है उत्तराखंड का स्थापना दिवस, जानिए इसका इतिहास


PM-Cares कॉर्पस के लिए यूपी सरकार ने 328 कोविड अनाथों की पहचान की, हर एक को मिलेंगे 10 लाख रुपये