नई दिल्ली: बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस दौरान करण जौहर ने फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह को एक प्लेटफॉर्म में एक साथ लाना आसान नहीं था. करण ने कहा कि इन तीन स्टार्स को एक साथ लाने वाले रोहित थे, जो इनको साथ लाने में कामयाब रहे.


करण ने कहा, "इन तीन मेगा स्टार्स को फिल्म के एक फ्रेम में लाने में उनका कोई हाथ नहीं है. यह रोहित शेट्टी का कमाल है. रोहित एक बोनफाइड रॉकस्टार हैं. मेरा मानना है कि ऐसा करने के लिए एक विशेष प्रतिभा और क्षमता होना चाहिए. रोहित ऐसा हर साल करते हैं. मैंने पिछले पांच सालों में एक भी फिल्म निर्देशन नहीं किया है और रोहित ने इस दौरान 2000 करोड़ रुपए कमाएं हैं. रोहित से मुझे बहुत कुछ सीखना है."


सूर्यवंशी में तीन स्टार एक साथ 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर देखने के लिए लोगों में जो पागलपन है वह हमेशा नहीं देखने को मिलता है. करण ने कहा कि उनके वर्षों के फिल्मी करियर में एक फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने को लेकर इतनी एनर्जी हिंदी सिनेमा जगत में नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि भारतीय हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में यह पहली बार होने जा रहा है जब एक फिल्म में तीन बड़े स्टार काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


इस प्रोजेक्ट में सलमान खान और टीवी अभिनेता करण टैकर करेंगे एक साथ काम


शो 'बेहद 2' छोड़ने को लेकर अब अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने दिया है ये बयान, जानें