सोफी टर्नर की अगर एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वो काफी हॉट अंदाज में पहुंची थी. सोफी ने इस दौरान एक लॉन्ग शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई थी. वहीं जोए जोनास इस दौरान काफी सिंपल अंदाज में नजर आए.
मुंबई पहुंचते ही जोए और सोफी ने प्रियंका के साथ देर रात पार्टी भी की. इस दौरान इस पार्टी में निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा भी पहुंची. इस दौरान निक के भाई जोए का एक खास अंदाज मीडिया के कैमरों में कैद हो गए. दरअसल, जब जोए जोनास जिस दौरान प्रिंयका के साथ पार्टी में पहुंचे तो इस दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. पैपराजी का हुजूम देख कर जोए ने पैपराजी की ही तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया.