Soundarya Death Anniversary: एक्टिंग के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ दिया था MBBS, बचपन में ही कर दी गई थी अकाल मृत्यु की भविष्यवाणी
Soundarya: सौंदर्या ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई थी. फिल्मों के लिए उनकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभिनय के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी थी.
Soundarya Unknown Facts: साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या को भले ही लोग उनके नाम से कम ही जानते होंगे, लेकिन 'सूर्यवंशम' की राधा सिंह के नाम से लोग उन्हें जरूर पहचान जाते हैं. अपनी अदाकारी से उन्होंने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. आइए आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
एक्टिंग के लिए छोड़ दिया एमबीबीएस
सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 के दिन कर्नाटक के कोलार में हुआ था. उनके पिता एस सत्यनारायण फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे. वह एक्टर, राइटर और प्रॉड्यूसर थे. जन्म के समय सौंदर्या का नाम सौम्या रखा गया था. घर में फिल्मी माहौल होने की वजह से सौंदर्या को कम उम्र में अभिनय में रुचि हो गई थी. हालांकि, एक्टिंग में लगाव के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
डॉक्टरी की पढ़ाई के पहले साल में उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. दरअसल, यह ऑफर एस सत्यनारायण के एक दोस्त ने दिया था. इस प्रस्ताव को सुनते ही उन्होंने एमबीबीएस तक छोड़ने का फैसला कर लिया. फिल्म का नाम 'गंधर्व' था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गईं और उन्हें कई बड़े ऑफर मिलने लगे.
इस फिल्म से बनाई घर-घर में पहचान
सौंदर्या ने अपने करियर में कई भाषाओं में काम किया, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा तेलुगू फिल्में कीं. अभिनेत्री ने लगभग 100 फिल्मों में अपने एक्टिंग का जादू चलाया. उन्होंने कमल हासन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया. महानायक अमिताभ बच्चन के साथ आई उनकी फिल्म 'सूर्यवंशम' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. आज भी यह फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो लोग इसे देखने के लिए बैठ जाते हैं.
ज्योतिषी ने की थी अकाल मृत्यु की भविष्यवाणी
साल 2004 में उन्होंने राजनीति में भी कदम रख दिया था. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और टीडीपी के नेताओें के लिए वोट मांगने के लिए उन्होंने 17 अप्रैल को बेंगलुरु से आंध्र प्रदेश के करीमनगर के लिए एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी, लेकिन 100 फीट की ऊंचाई तक पहुंचते ही प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में सौंदर्या और उनके छोटे भाई सहित तेलुगू फिल्मों के प्रॉड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता और जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम की जान चली गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि सौंदर्या के आकस्मिक निधन की भविष्यवाणी एक ज्योतिषी ने बचपन में ही कर दी थी. इसके बाद अभिनेत्री के पिता ने कई बार पूजा कराई, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.
R Madhavan के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया देश का मान, एक्टर ने शेयर की ये खास पोस्ट