नई दिल्ली: 'रांची डायरीज' की एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा को अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमन 1984' में एक किरदार के लिए चुना गया है. गैल गैडोट इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. सौंदर्या ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "इसे मैं एक सपने के साकार होने जैसा कह सकती हूं. इतनी बड़ी फिल्म में अपने सपने के किरदार का मिलना और हिस्सा बनने से मैं काफी उत्साहित हूं. मैं हमेशा ऐसा किरदार निभाने को लेकर सपना देखती थी."
मंदिर में भड़कीं सारा अली खान का VIDEO हो रहा वायरल, जानिए आखिर क्या बोलीं सारा
सौंदर्या अपने किरदार की ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर अंत तक शुरू हो सकती है. पैटी जेंकिन्स द्वारा निर्देशित फिल्म में क्रिस पाइन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. 'वंडर वुमन' की यह सिक्वल 2019 में रिलीज होगी. आपको बता दें कि पहले इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण के नाम की चर्चा हो रही थी हालांकि कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया था.
Buzz: 'महारानी' के बाद 'वंडर वुमेन' बनेंगी दीपिका पादुकोण, मिल सकती है ये बड़ी फिल्म
बता दें कि सौंदर्या शर्मा ने फिल्म 'रांची डायरीज' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की बात करें तो इस फिल्म का थीम हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमेन' जैसा ही कुछ होने वाला है. इसके साथ ही बाताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम भी काफी हद तक हो गया है. फिल्म के बजट की बात करें तो ये काफी बड़ा होने वाला है.
VIDEO: लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक के बाद जिम में पसीना बहाती नज़र आईं करीना कपूर खान
ऐसे में सौंदर्या के करियार के लिए काफी बड़ा ब्रेक साबित बोने वाला हैं. फिल्म के विषय को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी हाथ नहीं आ रही है लेकिन जो अभी तक पता लग पाया है उसके अनुसार फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये होगा, जिसको अलग-अलग इन्वेस्टर मिलकर लगाएंगें. (एजेंसी इनपुट)