KBC 13: क्रिकेट के बाद अब ये गेम साथ में खेलेंगे सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग, इस दिन ऑन एयर होगा 'स्पेशल एपिसोड'
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (केबीसी) के 13वें सीजन में 27 अगस्त को हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए बेताब हैं.
Kaun Banega Crorepati: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 13वें सीजन में 27 अगस्त को हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. केबीसी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. गांगुली और सहवाग शो के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में नजर आएंगे.
केबीसी के पिछले सीजन में 'कर्म वीर' नाम का एपिसोड था जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट सामाजिक कारणों की वजह से शामिल होते थे. लेकिन इस सीजन में इस एपिसोड को 'शानदार शुक्रवार' नाम दिया गया है. लोगों ने अबतक गांगुली और सहवाग की जोड़ी को क्रिकेट के मैदान पर देखा है जो काफी सफल भी रही है. लेकिन दर्शक अब इनकी जोड़ी को केबीसी के हॉट सीट पर देखेंगे.
23 अगस्त से ऑन एयर होगा शो
बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो 'केबीसी 13' अगले सप्ताह लॉन्च होगा. यह शो 23 अगस्त से टीवी पर देखने को मिलेगा. हाल ही में मेकर्स ने केबीसी फिल्म सम्मान पार्ट 2 को बतौर प्रोमो वीडियो शेयर किया. इसे शेयर करते हुए लिखा,"पहले और दूसरे पार्ट को प्यार देने के लिए आप सभी का आभार. हम आपको तीन पार्ट की इस सीरीज का फाइनल प्रस्तुत कर रहे हैं. भूले नहीं केबीसी 13, 23 अगस्त से शुरू हो रहा है. रात 9 बजे से."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शो को पिछले 20 साल से होस्ट कर रहे अमिताभ
इस शो को अमिताभ बच्चन ही पिछले 20 साल से होस्ट करते आ रहे हैं. इस दौरान शो को शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें कई तकनीकी और सामान्य बदलाव भी किए गए थे.
ये भी पढ़ें :-
Bell Bottom Critics Review: अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के बारे में क्या कहते हैं क्रिटिक्स, जानिए