Ranveer Singh ने छोड़ा YRF टैलेंट का 12 सालों का साथ! नई एजेंसी के साथ मूव ऑन करने की है प्लानिंग
Ranveer Singh: सूत्रों से जानकारी मिली है कि रणवीर सिह ने YRF के साथ अपना 12 सालों का साथ अच्छे नोट पर खत्म कर दिया है. फिलहाल एक्टर नई एजेंसी के साथ मूव ऑन करने की प्लानिंग में हैं.
Ranveer Singh YRF: बॉलीवुड में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है. यहां रिश्ते तो खासकर बहुत जल्दी बदलते हैं. फिलहाल यहां हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह की जिन्होंने YRF टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी को अलविदा कह दिया है. जी हां एबीपी को विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी मिली है कि रणवीर ने YRF के साथ अपना 12 सालों का साथ अब खत्म कर दिया है. बता दें कि रणवीर ने यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में मनीष शर्मा की ‘बैंड बाजा बारात के साथ 2010 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसी के साथ रणवीर अब खुद को प्रेजेंट करने के लिए एक न्यू एजेंसी के साथ मूव ऑन करने का सोच रहे हैं.
YRF हमेशा रणवीर के लिए सेंकेंड होम रहेगा
सूत्रों के मुताबिक, वाईआरएफ हमेशा रणवीर के लिए सेंकेंड होम रहेगा क्योंकि उनके करियर का क्रेडिट प्रोडक्शन हाउस को जाता है. सूत्रों की माने तो, "12 साल साथ में थे, अब वह मूव ऑन करना चाहते थे." दिलचस्प बात यह है कि रणवीर को YRF ने ही ग्रूम किया था. रणवीर सिंह का आदित्य चोपड़ा के साथ एक दोस्त और मेंटोर का क्लोज रिलेशनशिप है. इसलिए, उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है.
View this post on Instagram
परीणीति ने भी हाल ही में छोड़ा था YRF टैलेंट
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस परीणीति चोपड़ा ने भी YRF टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी का साथ छोड़ दिया था. परीणीति फिल्मों में काम करने से पहले YRF टैलेंट में पीआर मार्केटिंग का काम करती थीं.
रणवीर सिंह वर्कफ्रंट
सूत्रों के मुताबिक रणवीर ने पहले ही नई एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है और कमिंग वीक में वे इस पर कोई फैसला भी ले सकते हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ में नजर आएंगे. ये फिल्म साल के एंड में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में रणवीर का डबल रोल है और उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. इसके अलावा, उनके पास पाइपलाइन में आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी है.
ये भी पढ़ें:-Brahmastra के कभी खत्म न होने वाले प्रमोशन से परेशान हुए रणबीर कपूर, बोले- 'प्लीज अब खाना खा लूं'