Arundhathi Nair Accident: तमिल और मलयालम अभिनेत्री अरुंधति नायर से जुड़ी एक शॉकिंग खबर आ रही है. दरअसल ये साउथ एक्ट्रेस 14 मार्च को एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गईं. उनकी बहन अराथी नायर ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि अरुंधति एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुई हैं और वे अस्पताल में 'अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही हैं.' अरुंधति  फिलहाल तिरुवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं.वहीं इस खबर के बाद से फैंस काफी सदमे में हैं और एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.


अरुंधति की बहन ने जारी किया ये बयान
18 मार्च को,  अरुंधति नायर की बहन अराथी नायर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बयान शेयर किया था.  जिसमें लिखा था, "हमें तमिलनाडु के समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों में रिपोर्ट की गई खबरों पर क्लियरिफिकेशन देने की जरूरत महसूस हुई. यह सच है कि मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था. वह गंभीर रूप से घायल है और त्रिवेन्द्रम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है."


 






इंटरव्यू देकर घर लौट रही थीं अरुंधति
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा कोवलम बाईपास पर हुआ और इस एक्सीडेंट में अरुंधति के सिर पर चोट लगी है.बताया जा रहा है कि जब एक्सीडेंट हुआ उस दौरान अरुंधति अपने भाई के साथ ट्रैवल कर रही थीं. वे एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देकर घर लौट रहे थे.इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया.


 



अरुंधति नायर वर्क फ्रंट
बता दें कि अरुंधति ने 2014 में 'पोंगी एझु मनोहरा' से तमिल में डेब्यू किया था. वह विजय एंटनी की 'सैइथन' से मशहूर हुईं. 2018 में उन्होंने 'ओट्टाकोरू कामुकन' से मलयालम सिनेमा में कदम रखा था. उन्हें आखिरी बार 2023 में तमिल फिल्म 'आयिरम पोरकासुकल' में देखा गया था.






ये भी पढ़ें:-Yodha Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘योद्धा’, चौथे दिन बस इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन