Nayanthara and Vignesh Shivan’s Wedding Telecast on Netflix: साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और निर्माता विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इनदिनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों 9 जून को सात फेर लेंगे. ये शादी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ग्रैंड शादी में एक होगी, जिस पर हर किसी की नजर टिकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश की शादी (Nayanthara and Vignesh Shivan Wedding) को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक नयनतारा और विग्नेश की शादी का टेलिकास्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर किया जाएगा. कपल ने अपनी शादी की वीडियो के एलबम के लिए नेटफ्लिक्स के साथ यह मेगा डील की है. जानते हैं इस ग्रैंड शादी के लिए नेटफ्लिक्स के साथ यह डील कितनी मोटी रकम में की गई है.


टफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी नयनतारा-विग्नेश शादी


नयनतारा और विग्नेश की शादी का वीडियो एलबम एक्सक्लूसिवली शूट कर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसकी पूजा जिम्मेदारी निर्देशन गौतम मेनन की होगी. यानी शादी की वीडियो की शूट का डायरेक्शन गौतम मेनन करेंगे. हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. यह खबर मजह अफवाह भी हो सकती है. क्योंकि मशहूर सेलिब्रेटी की शादी से पहले अक्सर ऐसी खबरे सुनने में आती हैं. इससे पहले बॉलीवुड के विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर भी ऐसी चर्चा थी कि कपल ने अमेजन प्राइम के साथ शादी के वीडियो एलबम की डील की है.






नयनतारा और विग्नेश शिवन की ग्रैंड शादी में कई जाने माने सितारे शामिल होंगे. रजनीकांत, चिरंजीवी, कमल हासन, अजित, सामंथा, सूर्या, कार्थी और विजय सेतुपति जैसे कॉलीवुड और टॉलीवुड के दिग्गज सितारे शादी में शिरकत करेंगे. हाल ही में नयनतारा और विग्नेश ने अपनी शादी का निमंत्रण देने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे व एक्टर उदयनिधि स्टालिन से भी मुलाकात की. बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन एक दूसरे को 6 साल से डेट कर रहे हैं और अब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है. इससे पहले 25 मार्च 2021 को दोनों ने सगाई की थी.


ये भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Upcoming Film: एटली के साथ शाहरुख की फिल्‍म का टाइटल आया सामने, नयनतारा संग शेयर करेंगे स्‍क्रीन


Nayanthara Wedding Date: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की शादी की तारीख आई सामने, मंगेतर विग्नेश संग यहां लेंगी सात फेरे!