साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक की खबर ने उनके चाहने वालों के दुखी कर दिया है. सामंथा और नागा चैतन्य के फैंस के साथ ये खबर उनके परिवार के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु (Josef Prabhu) ने एक न्यूज पोर्टल से दोनों के तलाक को लेकर बात की हैं. उन्होंने कहा कि जब ये खबर उन्हें पता चली थी वो उनका दिमाग सन्न रह गया था.


सामंथा के पिता ने कही ये बात


सामंथा ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी और इस मामले में प्राइवेसी का ख्याल रखने की अपील की. जिसके बाद सामंथा के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब उन्हें नागा चैतन्य और सामंथा के अलग होने के बारे में पता चला तो उनका दिमाग ब्लैंक हो गया था. जोसेफ प्रभु ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही चीज़े ठीक हो जाएंगी. उन्होने सामंथा को अपने फैसले के बारे में फिर से सोचने के लिए भी मनाने की कोशिश की थी. 


सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी


सामंथा और नागा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग होने की खबर देते हुए लिखा था कि “हमारे सभी फैंस के लिए, बहुत सोचने-समझने और विचार के बाद हमने पति-पत्नी के तौर पर अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है. हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से समय की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल आधार थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच ये स्पेशल बॉन्ड हमेशा बना रहेगा. हम अपने फैंस और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमें सपोर्ट करें और हमें आगे बढ़ने के लिए जरूरी प्राइवेसी बनाए रखें. आपके साथ के लिए धन्यवाद" 



काफी समय से आ रहीं थी तनाव की खबरें


सामंथा ने इस नोट को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम बदलकर सामंथा रथ प्रभु कर लिया था. दोनों के बीच में तनाव की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुईं थी. सामंथा अपने ससुर नागार्जुन की बर्थडे पार्टी में भी शामिल नहीं हुई थीं. यही नहीं उन्होंने नागा की फिल्म 'लव स्टोरी' की सक्सेस पार्टी से भी दूरी बनाए रखी थी