South Star Suriya Join The Academy Oscar committee: दुनियाभर के देशों में आस्कर अकादमी (The Academy) अवार्ड्स का इंतजार किया जाता है. ऐसे में भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि साउथ स्टार सूर्या (Suriya) को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) की ओर से उन्हें इसका सदस्य बनने के लिए न्योता भेजा गया, जिसे सूर्या ने विन्रमतापूर्व स्वीकार कर लिया है. इस बड़ी उपलब्धि पर विक्रम एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) ने उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि मंगलवार को सूर्या को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा ऑस्कर समिति में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था, जिसे सूर्या ने बुधवार को स्वीकार कर लिया. सूर्या ने बुधवार को ट्विटर पर इस निमंत्रण को विन्रमता पूर्व स्वीकार कर लिया है.
सूर्या ने ट्विटर पर लिखा- "आमंत्रण के लिए @TheAcademy का धन्यवाद, जिसे मैं विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं. उन सभी लोगों को मेरा दिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं, आप सभी को हमेशा गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगा."
सूर्या जोकि हाल ही में सोरारई पोटरू (Soorarai Pottru) और जय भीम (Jai Bhim) जैसी फिल्मों में नजर आए थे. वहीं कमल हासन के साथ उन्हें फिल्म विक्रम (Vikram) में भी देखा गया था, जिसमें सूर्या 5 मिनट के कैमियो रोल में दिखें. ऐसे में सूर्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिन्हें आस्कर समिति में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. सूर्या के साथ ही बॉलीवुड की काजोल को भी ये निमंत्रण भेजा गया है.
काम के मोर्चे पर बात करें तो, सूर्या जल्द ही बॉलीवुड में बतौर निर्माता अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट के तहत सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा. जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Oscars Committee: सूर्या को मिला ऑस्कर कमेटी से न्योता, 397 सेलेब्स की लिस्ट में काजोल का भी नाम शामिल