Name The Star: फोटो में दिख रहा ये नादान सा बच्चा है साउथ का बदमाश Kabir Singh , पहचाना क्या ?
Guess Who : इस रिपोर्ट में पढ़िए कौन है ये साउथ का मेगा स्टार (south star) जो जल्द बॉलीवुड में भी धमाल मचाने को तैयार बैठा है.
![Name The Star: फोटो में दिख रहा ये नादान सा बच्चा है साउथ का बदमाश Kabir Singh , पहचाना क्या ? south star Viajy devarkonda bollywood sebu liger childhood piv kabir singh south remake film arjun reddy networth family Name The Star: फोटो में दिख रहा ये नादान सा बच्चा है साउथ का बदमाश Kabir Singh , पहचाना क्या ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/3660f93bbd4dbfab6d4886c4b2c84eee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess The Celeb Name: फोटो में दिख रहा ये नादान सा क्यूट सा बच्चा आज साउथ सिनेमा (South Films) का सुपरस्टार बन चुका है. इस बच्चे की एक ऐसी हिट फिल्म आई थी जिसका बॉलीवुड (Bollywood) वर्जन भी खूब हिट हुआ था. उस बॉलीवुड वर्जन के बाद इस एक्टर की पूछ बॉलीवुड में ऐसी बढ़ी कि इस एक्टर के पास बॉलीवुड फिल्मों की लाइन लग गई. अब इस एक्टर की दहाड़ बॉलीवुड में भी जल्द गूंजेगी. इतने सारे हिंट्स में बाद भी अगर आप इस एक्टर को ना पहचान पाए हों तो इस रिपोर्ट में पढ़िए कौन है ये साउथ का मेगा स्टार जो जल्द बॉलीवुड में भी धमाल मचाने को तैयार बैठा है.
वैसे आधे से ज्यादा लोग तो इस स्टार को पहचान गए होंगे, लेकिन अभी तक जो नहीं पहचान पाए हैं उनके लिए बता दें, यह स्टार केवल अब साउथ का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी सुपरस्टार बनने जा रहा है. फोटो में दिखाई दे रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) हैं. जी हां अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) के बाद से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं. जहां अभी तक विजय को केवल साउथ सिनेमा के दर्शकों का ही प्यार मिला था तो वहीं अब विजय बॉलीवुड में भी अपना बज बनाए हुए हैं.
View this post on Instagram
कबीर सिंह की सक्सेस के बाद से अर्जुन रेड्डी भी बॉलिवुड में छा गए, दर्शकों ने कबीर सिंह तो देखी ही साथ ही अर्जुन रेड्डी को भी देखा. ऐसे में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) के पास बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑफर आने लगे. बता दें विजय देवरकोंडा कारण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही फिल्म लाइगर (Liger) से बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार बैठे हैं.
Bollywood Stars Duplicates: मिलिए इन बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्लों से, जो दिखते हैं हूबहू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)