दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. वह अभी वेंटिलेटर पर हैं और ECMO सपोर्ट दिया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने बयान जारी किया है. बालासुब्रण्यण 5 अगस्त से ही चेन्ननई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती हैं. वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यहां भर्ती हुए थे.


अस्पताल में मेडिकल सर्विस की सहायक निदेशक अनुराधा भास्करन ने कहा, "थिरु एसपी बालासुब्रमण्यम कोविड-19 की वजह से आईयू में वेंटिलेटर और ECMO सपोर्ट पर हैं. उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और हमारी मल्टीडिसिप्लिनरी क्लिनिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. इस टीम में इंटरनल मेडिसिन, क्रिटिकल केयर पल्मोनोलॉजी, संक्रमण बीमारी और ECMO केयर के विशेषज्ञ हैं. यह टीम अमेरिका और लंदन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से की सलाह लेकर भी काम कर रही है."


कई सालों तक बनें सलमान खान की आवाज


74 साल के एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की. 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे. उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरुआती दिनों के सभी गाने गाये और कई सालों तक सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा. इसके बाद भी एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी.


40 हजार से ज्यादा गाने


माना जाता है कि एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं - तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.


'अंजली मेहता' के बाद 'रोशन सिंह सोढ़ी' ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का साथ