मुंबई: फिल्म 'बाहुबली' की भव्यता से प्रेरित होकर गुजरात में एक थाली का नाम 'बाहुबली' के नाम पर रखा गया है. बाहुबली की टीम फिलहाल फिल्म के प्रचार में व्यस्त है, इसी दौरान इस खास चीज के साथ टीम का आमना-सामना हुआ है.
अहमदाबाद के होटल राजवाडू में एक थाली का नाम 'बाहुबली' रखा गया है. होटल राजवाडु के मालिक राजेश पटेल और मनीष पटेल 'बाहुबली' फिल्म के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने फिल्म का पहला भाग कई बार देखा है इसलिए वह बाहुबली जैसी उम्दा फिल्म को पूर्ण सम्मान देना चाहते थे. इसलिए दोनों भाई ने फिल्म के नाम पर समर्पित थाली का नाम 'बाहुबली थाली' रख दिया.
अहमदाबाद में स्थित होटल राजवाडू गांव पर आधारित थीम के लिए जाना जाता है जो चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है. यह होटल प्रामाणिक गुजराती और राजस्थानी भोजन के लिए प्रसिद्ध है.
राजवाडु के मालिकों ने कहा कि वह फिल्म का दूसरा भाग देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं और वह पहले ही दिन के पहले शो में पुरे फैमिली के साथ यह फिल्म देखने जायेंगे. उन्होंने कहा, 'हम राजवाडु में खाद्य पदार्थों का जश्न मनाते हैं. इसके साथ राजवाडु में बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली के दूसरे फ्रेंचाइज़ी की खुशहाली की सफलता की कामना करते हैं. बाहुबली के विशालता की तरह से ही यह थाली बनायी गयी हैं. साथ ही राजवाडु में बाहुबली की टीम की मेजबानी करने की आशा करते हैं.'
आपको बता दें कि 'बाहुबली 2' को एआरकेए एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. वही एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज लीड रोल में आएँगे नज़र, साथ ही अभिनेता प्रभास भी अपनी अहम उपस्तिथि महसूस करवाएंगे. फ़िल्म 28 अप्रैल, 2017 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.