नई दिल्ली: 'फादर्स डे' के मौके पर रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का एक खास पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें रणबीर कपूर फिल्म में उनके पिता का किरदार निभा रहे परेश रावल को जादू की झप्पी देते हुए नजर आ रहे हैं. फॉक्स स्टार के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में रणबीर कपूर कह रहे हैं ''मैं बहुत एक्साइटेड हूं और हैप्पी फादर्स डे पापा एंड बाकी सभी फादर्स को भी हैप्पी फादर्स डे.  आपने संजू के ट्रेलर में कुछ सीन्स देखें होंगे. आपने मेरा और परेश जी का पोस्टर देखा होगा. आज हम फादर्स डे और फादरहु़ड को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में आप अपनी स्टोरी शेयर करें इसके साथ हैश टैग  #JaaduKiJhappi का इस्तेमाल करें. ''



इसके अलावा फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया. इसे शेयर करते हुए हिरानी ने इसे फादर्स डे स्पेशल बताया.