एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान हाईकोर्ट के जज के लिए आज 'पद्मावत' की विशेष स्क्रीनिंग होगी
फिल्म 'पद्मावत' के निर्माता राजस्थान हाईकोर्ट के एक जज के लिए इस विवादित फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग करेंगे.
नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावत' के निर्माता राजस्थान हाईकोर्ट के एक जज के लिए इस विवादित फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग करेंगे. फिल्म आज शहर के INOX सत्यम, अंसल रॉयल प्लाजा में दिखाई जाएगी. शो रात 8 बजे शुरु होगा.
फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और इसके दो मुख्य कलाकारों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले का निपटारा करने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है. पिछले साल मार्च में भंसाली, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को खत्म करने के लिए भंसाली ने जज से फिल्म देखने का आग्रह किया था.
फिल्मी दुनिया के ग्लैमर से परे कुछ ऐसी हो गईं हैं उर्मिला मातोंडकर
लिहाजा, जस्टिस संदीप मेहता और कुछ अन्य न्यायिक अधिकारियों के लिए आज फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी. वीरेंद्र सिंह और नागपाल सिंह ने दीदवाना थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है और राजपूत महारानी पद्मावती की छवि खराब की गई है, जिन पर यह फिल्म आधारित है. भंसाली ने तब इस मामले को खत्म करने के लिए कोर्ट का रुख किया था.
Photo: चूल्हे पर खाना पकाते गीता बसरा ने पोस्ट की पिंड की तस्वीर, हो रही ट्रोल
कोर्ट ने हालांकि प्राथमिकी पर रोक लगा दी थी, लेकिन इस मामले की जांच जारी रखने की अनुमति दे दी थी. 2 फरवरी की सुनवाई के दौरान निर्माता कोर्ट के लिए इस ऐतिहासिक फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सहमत हो गये. इस दौरान स्क्रीनिंग स्थल पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी.
इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जोधपुर पुलिस आयुक्त को तलब किया जिन्होंने कोर्ट को सुरक्षा का आश्वासन दिया, लेकिन इंतजामों के लिए दो सप्ताह का समय मांगा. कोर्ट अब 6 फरवरी को अगली सुनवाई करेगी, जहां इस बारे में फैसला किया जाएगा कि क्या भंसाली के खिलाफ मामला निरस्त किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने 25 जनवरी को देशभर में इस फिल्म के प्रदर्शन का रास्ता साफ कर दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
चुनाव 2024
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion