मुंबई: 'बागी 2'... इसमें इमोशन है... सस्पेंस है... थ्रिल है... ढेर सारा एक्शन है... और क्या चाहिए. जी हां, टोटल पैसा वसूल. फिल्म एक एक्शन थ्रिलर सस्पेंस है और अंत तक एक उत्सुकता बरकरार रहती है. इसलिए फिल्म की कहानी बताना सही नहीं होगा.  मगर कुछ बातें जो फिल्म को खास बनाती हैं.


1. ये टाइगर श्रॉफ की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म के साथ टाइगर एक्शन और डांस के परे जा चुके हैं. फिल्म में दिशा पाटनी बेहद खूबसूरत लगी हैं और टाइगर के साथ दिशा की जोड़ी रीयल लगती है.


2. हिप्पी के चोले में पुलिस का किरदार निभाने वाले रणदीप हूड्डा का अंदाज़ एकदम जुदा है. मनोज बाजपेयी का स्क्रीन प्रजेंस और किरदार में ट्विस्ट बेहद दिलचस्प है. प्रतीक बब्बर की एंट्री जबदस्त है.


Baaghi 2 Movie Review: जबरदस्त एक्शन से भरपूर शानदार फिल्म है 'बागी 2'


3. निर्देशक अहमद खान 'बागी' फ्रेंचाइजी को एक कदम आगे ले कर गए हैं. चाहे वह एक्शन हो कहानी का इमोशन हो या फिर ग्राफ. सब कुछ बिलकुल सटीक है.


4. पूरी फिल्म में उत्सुकता बरक़रार रखना यही फिल्म की खासियत होती है. इस पौमाने पर 'बागी 2' खरी उतरी है. फिल्म में जैकलीन पर फिल्माया गया माधुरी दीक्षित का फेमस नंबर 'एक दो तीन' की जरुरत पूरी फिल्म में महसूस नहीं होती. फिल्म को देखने के बाद लग रहा है कि इस गाने को जबरदस्ती फिल्म में फिट किया गया है. इस गाने से फिल्म का फ्लो टूट रहा हैं. मगर इससे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है


5. टाइगर और दिशा पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना 'साथी तेरे बिना ' बेहद खूबसूरत है.