Spider Man 4 Release Date: एक्टर टॉम हॉलैंज की फिल्म 'स्पाइडर मैन' सीरीज की अगली फिल्म सिनेमाघरों में जल्द आने के लिए तैयार है. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन वैरायटी की रिपोर्ट की मानें तो इसकी रिलीज डेट जरूर सामने आई है.
कब आएगी स्पाइडर मैन की अगली फिल्म?
वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीयू यूनिवर्स के स्पाइडर मैन सीरीज की अगली फिल्म 24 जुलाई 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म को एमसीयू की 'अवेंजर्स: डूम्स डे' के ठीक दो महीने बाद रिलीज किया जाएगा. 'अवेंजर्स: डूम्स डे' 1 मई 2026 को आएगी. बता दें कि इस फिल्म को डेस्टिन डैनियल क्रेटन डायरेक्ट करेंगे.
टॉम हॉलैंड ने बताया कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
हाल में ही जिमी फॉलन के 'द टुनाइट शो' में नजर आए स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी की फिल्मों में स्पाइडर मैन का रोल निभाने वाले टॉम हॉलैंड ने बताया है कि इस सीरीज की चौथी फिल्म में का शूट अगले साल यानी 2025 के मध्य में शुरू हो जाएगा.
टॉम ने कहा, ''अगली गर्मियों में हम शूटिंग शुरू करेंगे. सब कुछ ठीक से चल रहा है. ये इतना एक्साइटिंग है कि मैं इंतजार नहीं कर सकता.''
एमजे की भूमिका में कौन दिखेगा?
पिछली फिल्मों में टॉम की दोस्त और गर्लफ्रेंड एमजे की भूमिका में नजर आ चुकीं जेंडाया को लेकर अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि उनकी फिल्म में फिर से वापसी होगी या नहीं. बता दें कि टॉम हॉलैंड और जेंडाया सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
टॉम हॉलैंड इससे पहले इन तीन फिल्मों में निभा चुके हैं स्पाइडर मैन
टॉम ने स्पाइडर मैन फिल्मों की पिछली तीन कड़ियों में पीटर पार्कर की भूमिका निभाई है. इन सभी फिल्मों का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है. इन फिल्मों में पहली फिल्म स्पाइडर-मैन: होमकमिंग (2017) आई थी.
इसके बाद, स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम (2019), और स्पाइडर-मैन: नो वे होम (2021) आईं. बता दें कि सीरीज की आखिरी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी.