Spider Man Box Office Record: 'स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' ने बनाया रिकॉर्ड, पांच हफ्तों में इंडिया में की शानदार कमाई
Spider-Man: Across the Spider Verse: फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को देखने के लिए पांचवे हफ्ते भी थिएटर्स में भारी भीड़ है. फिल्म ने दुनियाभर में 607 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है.
![Spider Man Box Office Record: 'स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' ने बनाया रिकॉर्ड, पांच हफ्तों में इंडिया में की शानदार कमाई Spider Man Across the Spider-Verse Box Office Record Highest Grossing Animated Movie All Time India Spider Man Box Office Record: 'स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' ने बनाया रिकॉर्ड, पांच हफ्तों में इंडिया में की शानदार कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/2788f8f4abb6d897acf29c0c0a1074161688402421913276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Spider-Man: Across the Spider Verse Collection: हॉलीवुड (Hollywood) की एनिमेटेड फिल्म (Animated Film) फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' (Spider-Man: Across the Spider Verse) को रिलीज हुई करीब पांच हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन अभी भी फैंस में इसका क्रेज लगातार बरकरार है.
बता दें कि अब ये फिल्म 5वें हफ्ते से पहले ही साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड स्टूडियो फिल्म बन चुकी है. 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने अभी तक दुनियाभर में 607 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है. जो काफी हैरान कर देने वाला है.
पहले दिन फिल्म ने कमाए थे इतने करोड़ रुपए
बता दें कि 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' दो जून को रिलीज हुई थी. जिसे इंडिया में करीब 1900-2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. वहीं फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ देखी जा रही है. यही वजह है कि ये इंडिया में अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म (Animated Film) बन चुकी है.
इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. रिलीज के पांच हफ्ते बाद भी फिल्म की कमाई के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारत में अब तक 53.20 करोड़ की कमाई कर ली है.
View this post on Instagram
10 भाषाओं में रिलीज हुई थी फिल्म
जानकारी के अनुसार मेकर्स द्वारा इस फिल्म को एक दो नहीं बल्कि 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया था. बता दें कि फिल्म का तीसरा पार्ट मार्च 2024 में रिलीज किया जाने वाला है. बताते चलें कि 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन के निर्देशन में और कोलंबिया पिक्चर्स, सोनी पिक्चर्स और मार्वल द्वारा निर्मित की गई है.
ये भी बता दें कि 'स्पाइडर मैन: अक्रॉस द वर्स' को लेकर लोगों का क्रेज देखते हुए कुछ दिनों पहले थिएटर ओनर्स ने इसके शोज बढ़ाने की बात भी कही थी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)