Spider-Man: No Way Home Trailer: स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर रिलीज, देखिए एक्शन से भरपूर वीडियो
Spider-Man: No Way Home Teaser: स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home Teaser) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
![Spider-Man: No Way Home Trailer: स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर रिलीज, देखिए एक्शन से भरपूर वीडियो SpiderMan: No Way Home Teaser release watch action video here Spider-Man: No Way Home Trailer: स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर रिलीज, देखिए एक्शन से भरपूर वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/6ecddfbd7e38fbb54444f8f976aa80f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Spider-Man: No Way Home Trailer: स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. लेकिन अब इसका ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा है. डॉ. स्ट्रैंज और स्पाइडर मैन के बीच फाइट ट्रेलक का सेंट्रल अट्रैक्शन है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्पाइडर की पहचान सबको पता चल चुकी है. पुलिस से भी उनसे पूछताछ कर रही है. पीटर पार्कर से 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम' होम में पहचान दुनिया के बताने के बाद परेशानियों से डील करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं Zendaya MJ इसमें उन्हें उसे दिलासा देने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं.
यहां देखिए ट्रेलर:
फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गया है. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वो इस ट्रेलर को ऑनलाइन साइट्स से हटाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि YouTube और अन्य कई प्लेटफार्मों पर फैन्स के द्वारा इसके कई वीडियो डाले थे. फिलहाल उनस सभी वीडियोज को ये मैसेज देते हुए हटा दिया गया है कि, इस वीडियो में सोनी पिक्चर्स मूवी और शो की सामग्री है, जिन्होंने इसे कॉपीराइट के आधार पर ब्लॉक कर दिया है.
यहां देखिए फिल्म का लीक हुआ ट्रेलर-
View this post on Instagram
कई लोगों ने शेयर किया लीक ट्रेलर
हालांकि, इंस्टाग्राम और अन्य पोर्टल पर कुछ पेज अभी भी लीक हुए ट्रेलर को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो मोबाइल स्क्रीन की रिकॉर्डिंग के है. जिस पर ट्रेलर चलाया जा रहा है. इसमें स्क्रीन पर एक बड़ा सा वॉटरमार्क भी नजर आ रहा है.
इस क्रिममस पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि बड़े पर्दे पर, टोबी मागुइरे ने पहली बार फिल्म निर्माता सैम राइमी की स्पाइडर-मैन (2002), स्पाइडर-मैन 2 (2004) और स्पाइडर-मैन 3 (2007) में पीटर पार्कर की भूमिका निभाई थी. उनके बाद एंड्रयू गारफील्ड ने द अमेजिंग स्पाइडर-मैन (2012) और द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2 (2014) में सुपरहीरो का रोल निभाया. वहीं इससे पहले ये अफवाह थी कि दोनों नो वे होम में साथ दिखाई देंगे. खबर है कि नो वे होम दिसंबर में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)