उलझता दिख रहा है श्रीदेवी की मौत का मामला, मुंबई से दुबई रवाना हुए अर्जुन कपूर
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का मामला उलझता दिख रहा है. दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से पुछताछ की है और उन्हें दुबई से बाहर जाने के लिए मना कर दिया है. अब उनके बेटे अर्जुन कपूर मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो गए हैं. श्रीदेवी का शव दुबई से दोपहर साढ़े तीन बजे तक भारत रवाना किए जाने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि तीन बजे तक सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी, जिसके बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
यशराज फिल्म के पीआरवो ने ये जानकारी दी है कि अर्जुन कपूर दुबई रवाना हो गए हैं. बताया गया है कि पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए कई औपचारिकताएं हैं इसलिए अर्जुन कपूर वहां रवाना हुए हैं ताकि वो अपने पिता बोनी कपूर के साथ रह सकें.
Actor Arjun Kapoor left for Dubai, this morning, says Yash Raj Films' PRO, further added that, 'he has gone there to be with his father at the hotel while the formalities are being wrapped up and to oversee the return journey.' #Sridevi (File Pic) pic.twitter.com/nGDqXTc3tM
— ANI (@ANI) February 27, 2018
वहीं मुंबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का इंतजार हो रहा है और उनके बंगले पर अंतिम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शाहरूख खान, गौरी खान, कमल हासन, रजनीकांत और दीपिका-रणवीर सहित सभी बड़े सितारे इस दुख की घड़ी में अनिल कपूर के घर शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाने पहुंचे हैं.
श्रीदेवी की मौत पर सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, ‘शराब नहीं पीती थीं, ये हत्या है’
बता दें कि इस मामले में कल बड़ा मोड़ तब आ गया जब डेथ सर्टिफिकेट से ये बात सामने आई कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबकर हुई है. इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है. दो दिन पहले शनिवार रात को मीडिया में खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन दुबई पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत अपने होटल के बाथरूम में अचानक चक्कर आने के बाद बाथटब में गिरने से डूबकर हुई थी.
श्रीदेवी की मौत पर एस बालाकृष्णन ने उठाए सवाल, '3 फीट की गहराई में कोई कैसे डूब सकता है'
इसके साथ ही बोनी कपूर को पूछताछ के लिए दुबई पुलिस ने थाने में भी बुलाया. इस मामले में पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया, जिसके बाद उन्हें होटल वापस जाने की मंजूरी मिल गई.
VIDEO: शाम तक आ सकता है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, UAE में भारतीय राजदूत बोले-2-3 दिन लग सकते हैं