श्रीलंकन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने की श्रीलंका बम धमाकों की निंदा, की ये मांग
ईस्टर के पवित्र दिन श्रीलंका में हुए बम धमाकों से श्रीलंका के साथ साथ पूरी दुनिया सन्न रह गई. इसे लेकर बॉलीवुड की श्रीलंकन अभिनेत्री ने अपना दुख जाहिर किया है.
मुंबई: श्रीलंकाई बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने ईस्टर संडे के दिन अपने देश में हुए सिलसिलेवार आत्मघाती हमले को अत्यन्त दुखद बताया.जैकलीन के पिता श्रीलंकाई और मां मलेशिया की हैं.जैकलीन ने ट्वीट कर कहा, "श्रीलंका में बम धमाकों की खबर अत्यन्त दुखद है.यह वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई यह देख पाने में असमर्थ है कि हिंसा एक चेन रिएक्शन की तरह है. इस पर रोक लगाए जाने की आवश्यकता है."
Extremely sad at the news of bombings in Sri Lanka. It’s unfortunate that one is not able to see that violence is like a chain reaction. This has to stop !
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) April 21, 2019
जैकलीन मुंबई में रहती हैं.साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और अब तक करीब 15 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.जैकलीन के साथ साथ अनुष्का शर्मा, शेखर कपूर, अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी और विवेक आनंद ओबेरॉय ने दुख जाताया है.
बता दें कि ईस्टर की खुशी आज मातम में तब्दील हो गई. भारत के पड़ोसी और मित्र देश श्रीलंका में एक के बाद एक आठ विस्फोटों में मरने वालों की संख्या करीब 207 पहुंच चुकी है और 450 के करीब घायल हैं. मरने वालों में काफी संख्या में विदेशी नागरिक भी हैं. हमले के बाद हर तरफ मातम पसरा है.
पहला हमला सुबह करीब 9 बजे हुआ था और आखिरी करीब तीन बजे. आगे हमलों की आशंका को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई है. हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है. पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 185 से ज्यादा की मौत, 500 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने की हमले की निंदा