नई दिल्ली: तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी जिन्होंने शनिवार को यौन शोषण के खिलाफ कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन किया था उन्होंने अब बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और कई जाने माने स्टार्स व उनसे जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में श्री रेड्डी ने आरोप लगाया ''सुरेश बाबू के बेटे ने उन्हें बुरी तरह से धोखा दिया है. स्टूडियो सरकार का था और उसका इस्तमाल नए टैलेंट को सपोर्ट देने के लिए किया जाना चाहिए था. लेकिन सुरेश बाबू का बेटा मुझे वहां ले गया और वहीं मेरे साथ यौन संबंध बनाए.''
यहां आपको बता दें कि सुरेश बाबू अभिनेता राणा दग्गुबाती और अभिराम दग्गुबाती के पिता हैं. वहीं, दूसरी ओर जब श्री रेड्डी एक अन्य तेलुगू न्यूज चैनल के कार्य़क्रम में हिस्सा लेने पहुंची तो इंटरव्यू के दौरान चैनल पर अभिराम के साथ श्री की कुछ तस्वीरें फ्लैश की गईं. तस्वीरें फ्लैश होने के बाद श्री ने अपने बयान में कहा ,''ये सुरेश बाबू का बेटा अभिराम है, मैंने इसका नाम अभी तक किसी के सामने नहीं लिया था. अभिराम क्या तुम्हें शर्म नहीं आती? क्या तुम्हें याद है तुमने स्टूडियो में मेरे साथ किस प्रकार व्यवहार किया था. सब हमेशा सबूत मांगते थे तो ये तस्वीरें ही हैं सबूत.''
वहीं, कैच न्यूज की रिपोर्ट में श्री रेड्डी ने अपने बयान में कहा है कि सुरेश बाबू के बेटे ने उन्हें रोल दिलाने के लिए उनका इस्तमाल किया. उन्होंने अपने बयान में कहा, '' मैं इस इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने आई हूं और क्योंकि मैं किसी भी कीमत पर एक्टिंग के अच्छे मौके चाहती थी इसलिए मैंने सुरेश बाबू के बेटे संग संबंध बनाए. लेकिन उसने मेरा इस्तमाल कर मुझे छोड़ दिया. उसने मुझे रोल दिलवाने का वादा किया था लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया''
बता दें कि बीते शनिवार श्री रेड्डी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 'कास्टिंग काउच' के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में बाहर के लोगों को ज्यादा मौके दिए जाते हैं और लोकल लोगों को कम.
अभिनेत्री श्री रेड्डी ने बीते शनिवार को तेलुगू फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने सड़क पर अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया था. इस बाबत एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि तेलुगू फिल्म निर्देशक, निर्माता स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के बजाय अन्य राज्यों के लोगों को अधिक मौके दे रहे हैं. अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि उन्हें मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की सदस्यता भी नहीं दी गई.