नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'पद्मावत' देख ली है. सोमवार को बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग के आश्रम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें श्री श्री रविशंकर ने फिल्म के डायरेक्टर संजयलीला भंसाली के साथ ये फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद श्री श्री रविशंकर ने इसके बारे में बात करते हुए यहां तक कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं हैं.


इसके साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कूपर की एक्टिंग की तारीफ भी की. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म को देखने के बाद श्री श्री रविशकंर को काफी हैरानी हुई कि इस फिल्म की रिलीज का विरोध किन कारणों से किया जा रहा है.



सुप्रीम कोर्ट से फिल्म पद्मावत को हरी झंडी, राज्यों के बैन को किया खत्म


श्री श्री रविशंकर का कहना है कि ये फिल्म राजपूतों के सम्मान को समर्पित है साथ ही रानी पद्मिनी को भी खूबसूरत श्रद्धांजली है. श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि सभी को इस फिल्म की रिलीज का पर गर्व महसूस करना चाहिए और जश्न मनाना चाहिए.




दरअसल, काफी समय से फिल्म की रिलीज का विरोध किया जा रहा था, जिसके कारण कुछ राज्यों में फिल्म की रिलीज पर बैन भी लगा दिया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी.


सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद Box Office पर ये नया रिकॉर्ड बना सकती है 'पद्मावत'


सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला फिल्म पर कुछ राज्यों के बैन के खिलाफ दी गई अर्जी पर आया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकारों के उस फैसले को निरस्त कर दिया, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी.