20 साल की खूबसूरत खुशी कपूर निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी हैं. जान्हवी फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने खुद की सनकिस्ड वाली एख फोटो फैन्स के साथ शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने टैटू भी दिखाए है.


खुशी ने शेयर की सनकिस्ड वाली फोटो


फोटो में खुशी एक शाइनी प्रिंटेड ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों में कान के पीछे एक फूल लगाया हुआ है. जिसको दिखाते हुए वो पोज दे रही हैं. फोटो में वो एक टेबल के पास फर्श पर बैठी दिख रही हैं.



फोटो में खुशी ने दिखाए अपने टैटू


फोटो में जो चीज सभी को काफी पसंद आ रही है. वो खुशी के टैटू है. इस फोटो में उनके तीन टैटू एकसाथ दिखा दे रहे हैं. खुशी के दाहिने हाथ में दो टैटू हैं. एक टैटू में फूल बना हुआ है, जबकि दूसरे टैटू में अंग्रेजी में लिखा है, 'बाकी सब अपने-आप हो जाएगा.' इसके अलावा खुशी के दूसरे हाथ की कलाई पर एक फूल का टैटू दिख रहा है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक फूल की ही इमोजी बनाई है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब खुशी के टैटू ने सभी का ध्यान खींचा है. इससे पहले भी जब वो अपनी कजिन शनाया कपूर और सौतेली बहन अंशुला कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं थी.तब भी उनके टैटू साफ नजर आए थे.  


खुशी के टैटू में लिखी है ये बातें


वहीं नेहा धूपिया के एक चैट शो में खुशी ने ये खुलासा किया था कि बॉडी पर तीन टैटू है. डिसमें से एक पर लिखा है 'खुद की राह बनाओ.' दूसरे टैटू में उनके फैमिली के लोगों का बर्थडे लिखा है. और तीसरे पर उनके बेस्ट फ्रेंड का नाम लिखा है. वहीं जान्हवी ने ये भी बताया था कि, श्रीदेवी को टैटू के लिए उनका प्यार बिल्कुल पसंद नहीं था. आपको बता दें कि हाल ही खुशी अमेरिका से लौटी हैं, वहां वो हायर स्टडी कर रही थी. लेकिन खुशी भी अपनी बहन जान्हवी की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.


ये भी पढ़ें-


Jackie Shroff की पत्नी Ayesha Shroff शाही खानदान से रखती थीं ताल्लुक, ऐसी थी उनकी लव स्टोरी


Badshah-Jacqueline Fernandez के नए गाने 'पानी पानी' का टीजर हुआ रिलीज, देखें Video