Sridevi English Vinglish In China: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आइकॉनिक 2012 में आई फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को नई ऑडियंस मिल गई है. दरअसल गौरी शिंदे की ये फिल्म 24 फरवरी को चीन में रिलीज होने के जा रही है. यह तारीख काफी अहम है क्योंकि इसी दिन श्रीदेवी की पांचवीं डेथ एनीवर्सरी भी है.  गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी हिंदी फिल्म चीन में 6 हजार सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. 2012 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, जहां इसे ऑडियंस से पांच मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.


इंग्लिश विंग्लिश’ चीन में रिलीज होगी
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लीड रोल वाली फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ ने कमर्शियल सक्सेस के साथ-साथ क्रिटिक्स की सराहना भी हासिल की थी. 2022 में इस फिल्म को 10 साल पूरे हो गए थे. ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी अभिनेता मेहदी नेब्बू ने भी अहम किरदार प्ले किये हैं. अब ये फिल्म चीनी थिएटर में धमाल मचाने के लिए तैयार है.


फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “फिल्म 24 फरवरी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो श्रीदेवी की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी है.


 






इंग्लिश विंग्लिश’ से श्रीदेवी ने 15 साल बाद किया था कमबैक
बता दें कि श्रीदेवी ने ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म से 15 साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की थी.  फिल्म 2013 के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री भी थी. फिल्म में श्रीदेवी ने एक हाउसवाइफ का रोल प्ले किया था जिसका इंग्लिश ना आने की वजह से पति और बेटी द्वारा मजाक उड़ाया जाता है. बाद में वग अमेरिका में इंग्लिश सीखने का फैसला करती है. इंग्लिश सीखने के बाद एक्ट्रेस लास्ट में शानदार स्पीच भी देती है.


ये भी पढ़ें:-'फिल्म अच्छी है तो किसी में ताकत नहीं...', ‘पठान’ के बायकॉट और सुपर सक्सेस पर Anupam Kher ने दिया बड़ा बयान