'धड़क' की 25 मिनट की फुटेज देख श्रीदेवी ने बेटी जाह्नवी को दी थी ये सलाह
इंटरव्यू में जाह्नवी ने इस बात का भी खुलासा किया कि श्रीदेवी ने उनकी फिल्म 'धड़क' की 25 मिनट की क्लिप देखने के बाद उन्हें कई बातें बताई थीं.
मुंबई: फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी जिंदगी का पहला इंटरव्यू दिया है. जाह्नवी का ये इंटरव्यू वोग इंडिया के लिए मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने किया है. श्रीदेवी के गुजरने के बाद पहली बार जाह्नवी ने उनके बारे में खुलकर बातें की हैं. इंटरव्यू में जाह्नवी ने कई बातों का जिक्र किया है.
इंटरव्यू में जाह्नवी ने इस बात का भी खुलासा किया कि श्रीदेवी ने उनकी फिल्म 'धड़क' की 25 मिनट की क्लिप देखने के बाद उन्हें कई बातें बताई थीं. जाह्नवी ने कहा, "फिल्म के बारे में उन्होंने काफी टेक्निकल बातें बताईं. पहले उन्होंने मुझे उन चीज़ों के बारे में बताया जिसमें मुझे सुधार करने की जरूर थी. उन्हें लगा कि मसकारा बिखर रहा है और इस बात ने उन्हें सच में परेशान किया. सेकेंड हाफ अलग होना चाहिए. उन्होंने कहा, "तुम अपने चेहरे पर यूं ही कुछ भी नहीं लगा सकती. उन्होंने मुझसे बस इतना ही कहा, लेकिन वो खुश थीं."
इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने जाह्नवी से कहा, "श्रीदेवी के गुज़रने के बाद जब मैंने देखा कि पूरा परिवार एक साथ आ गया है तो मैं काफी इमोशनल हो गया था. इस पर जाह्नवी ने कहा, "इसने हमें सुरक्षित फील करवाया, मुझे लगता है पापा (बोनी कपूर) को भी. इसने हमें एक साथ बांध दिया. हमने मां को खोया है और मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी इस नुकसान से कभी उबर पाएगा."
आपको बता दें कि जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज से पहले वोग इंडिया के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है. जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. ये मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक है जिसको करण जौहर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे. फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.