सरोज खान बताती हैं 'फिल्म कर्मा के गाने 'मैंने रब से तुझे मांग लिया' उनके साथ मेरा पहला गाना था. उस गाने के वक्त श्रीदेवी ने बिल्कुल भी रिहर्स नहीं किया था और एक के बाद एक 13 रिटेक्स दिए थे. तब श्रीदेवी ने अपने कहा कि मैं अच्छी डांसर नहीं हूं और मुझे रिहर्स करने की जरूरत है.'
मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह
श्रीदेवी की शरारतों को याद करते हुए सरोज खान बताती हैं 'एक बार मेरे साथ के डांसरर्स ने श्रीदेवी के साथ मजाक किया और वो हाथों में पट्टी बांधकर उनके पास पहुंचे. सभी को चोट लगा हुआ देख श्रीदेवी ने पूछा कि क्या हुआ तो हमने कहा कि कल रात तुमने इनके साथ मारा-मारी की, ये सुनकर श्री रोने लगी. लेकिन उनके पिता समझ गए कि हम मजाक कर रहे हैं. ये बात उन्होंने श्रीदेवी को बताई तब उन्होंने भी हमसे बदला लेने की ठानी. श्री ने हमारे पास आकर कहा कि चलो खाना खाते हैं. जब हम खाना खाने बैठे और मैंने पहला ढक्कन उठाया तो उसमें मट्टी निकली, दूसरा खोला तो उसमें पत्थर थे, किसी में घास तो किसी में कीचड़ था. जब हमने हैरानी से उनकी तरफ देखा तो उन्होंने कहा खाओ-खाओ... क्या बोल रहे थे मैंने आपके लड़कों को बहुत डंडे से मारे. अब खाइये ये खान''. श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके व्यक्तित्व की ये यादें हमेशा उनके चाहने वालों के दिल में हमेशा रहेंगी.
श्रीदेवी की मौत के बाद इस हाल में हैं पति बोनी कपूर, सामने आया को-स्टार का ये बयान
दुबई में हुई थी श्रीदेवी की मौत
भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई गई थी. शादी खत्म होने के बाद पूरा परिवार दुबई से मुंबई लौट आया था लेकिन श्रीदेवी दुबई में ही रुक गईं थी. बताया जा रहा है कि शादी खत्म होने का बाद भी श्रीदेवी दुबई में थी क्योंकि वो वहां एक पेंटिंग की प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली थी जहां उनकी बनाई गई पेंटिंग्स की भी निलामी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही 24 फरवरी की रात उनका बाथटब में गिरकर डूबने के कारण निधन हो गया. उस वक्त बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ रूम में ही मौजूद थे. बोनी कपूर श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए वापस दुबई पहुंचे थे.