एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं Sridevi और जया प्रदा, तब जितेंद्र और राजेश खन्ना ने उठाया था ये कदम!
Sridevi Jaya Prada Movies: श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच बहुत कॉम्पटीशन था और इस कारण ही यह एक दूसरे को अपना विरोधी मानती थीं.

Sridevi Jaya Prada Rivalry: बात आज अपने दौर की दो चर्चित एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी (Sridevi) और जया प्रदा (Jaya Prada) की जिनसे जुड़े किस्से आज भी मशहूर हैं. आज हम इनसे जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आपको सुनाने जा रहे हैं जिसकी एक समय खूब चर्चा हुई थी. बताया जाता है कि श्रीदेवी और जया प्रदा में बिलकुल भी नहीं पटती थी. यह दोनों ही अपने समय की बड़ी स्टार्स थीं और इनका फिल्म में होने का मतलब ही होता था कि फिल्म हिट होगी. श्रीदेवी और जया ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम काम किया था जिसमें तोहफा, औलाद, मवाली, मैं तेरा दुश्मन, नया कदम, मकसद, मजाल आदि शामिल थीं. अब सवाल उठता है कि साथ-साथ इतनी फिल्मों में काम करने के बावजूद श्रीदेवी और जया एक दूसरे से बात क्यों नहीं करती थीं ?
तो इसका जवाब है कि श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच बहुत कॉम्पटीशन था और इस कारण ही यह एक दूसरे को अपना विरोधी मानती थीं. अब आते हैं जया प्रदा और श्रीदेवी से जुड़े उस किस्से पर जिसने एक समय खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में यह पूरा वाकया साल 1984 में आई फिल्म ‘मकसद’ से जुड़ा हुआ है.
इस फिल्म में श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ ही जितेंद्र (Jeetendra) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) मुख्य भूमिका में थे. कहते हैं राजेश खन्ना और जितेंद्र यह बात जानते थे कि श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच अनबोला है. ऐसे में इन दोनों ही स्टार्स ने एक दिन मौक़ा पाकर श्रीदेवी और जया प्रदा को एक मेकअप रूम में बंद कर दिया था.
राजेश खन्ना और जितेंद्र को लगा था कि ऐसा करने से श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच बातचीत होने लगेगी. ख़बरों की मानें तो श्रीदेवी और जया प्रदा पूरे तीन घंटे उस मेकअप रूम में बंद रहीं और जब दरवाज़ा खोला गया तो यह दोनों कमरे में अलग-अलग कोनों में बैठी हुई थीं और जिसका मतलब साफ़ था कि इन्होंने कोई बातचीत नहीं की थी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

