नई दिल्ली: रविवार रात को बैंगकॉक में आईफा अवॉर्ड्स 2018 का आयोजन किया गया. इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के एक से बड़े एक सितारे बैंकॉक गए हुए हैं. अभी तक स्टार्स की परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियोज तो आपने खूब देखी होंगी, अब हम आपके लिए लाए हैं अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट. बता दें कि इस समारोह में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल के अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐसे में उनके निधन के बाद मिले इस सम्मान को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने रिसीव किया.


IIFA Awards: श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी और अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ने संभाला


अवॉर्ड रिसीव करते हुए बोनी कपूर काफी भावुक हो गए और आंसू के साथ बोले, "आज मैं कई तरह की भावनाएं महसूस कर रहा हूं. मैं उन्हें हर पल याद करता हूं. मैं अभी भी महसूस कर रहा हूं कि जैसे वो यहीं आस-पास हैं... मैं चाहता हूं कि आप सभी जाह्नवी को भी उसी तरह सपोर्ट करें जैसे आपने उसकी मां को किया है."


Video: 20 साल बाद आईफा के स्टेज पर उतरीं रेखा, अपने ही गानों पर डांस कर छा गईं


बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद फिल्म मॉम के लिए उन्हें तीसरे अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे पहले उनके निधन के बाद उन्हें इस फिल्म के लिए जी सिने अवॉर्ड और, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ने नवाजा जा चुका है. इस इवेंट में अभिनेता कार्तिक आर्यन, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, श्रद्धा कपूर, रेखा, अर्जुन कपूर, कृति सेनन रणबीर कपूर, दीया मिर्जा और वरुण धवन समेत कई स्टार्स परफॉर्म करते दिखाई देने वाले हैं.


यहां देखिए सभी नॉमीनेशन और विनर्स की पूरी लिस्ट:


बेस्ट फिल्म:
'तुम्हारी सुलु' (विनर)
नॉमिनेशन-
'बरेली की बर्फी'
'हिंदी मीडियम'
'न्यूटन'
'टॉयलेट- एक प्रेम कथा'



बेस्ट डायरेक्टर:
साकेत चौधरी, 'हिंदी मीडियम' (विनर)
नॉमिनेशन-
अश्विनी अय्यर तिवारी, 'बरेली की बर्फी'
अनुराग बसु, 'जग्गा जासूस'
अमित वी मासुरकर, 'न्यूटन'
सुरेश त्रिवेणी, 'तुम्हारी सुलु'


बेस्ट एक्टर (फीमेल):
श्रीदेवी 'मॉम', (विनर)
नॉमिनेशन-
आलिया भट्ट, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'
जायरा वसीम, 'सीक्रेट सुपरस्टार'
भूमि पेडनेकर, 'शुभ मंगल सावधान'
विद्या बालन, 'तुम्हारी सुलु'



बेस्ट एक्टर (मेल):
इरफान खान, 'हिंदी मीडियम' (विनर)
नॉमिनेशन-
रणबीर कपूर, 'जग्गा जासूस'
आदिल हुसैन, 'मुक्ति भवन'
राजकुमार राव, 'न्यूटन'
अक्षय कुमार, 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा'

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (फीमेल):
महेर विज, 'सीक्रेट सुपरस्टार' (विनर)
नॉमिनेशन-
सीमा पावाह, 'बरेली की बर्फी'
तब्बू, 'गोलमाल अगेन'
सीमा पावाह, 'शुभ मंगल सावधान'
नेहा धूपिया, 'तुम्हारी सुलु'



बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (मेल):
नवाजुद्दीन सिद्दिकी, 'मॉम' (विनर)
नॉमिनेशन-
राकुमार राव, 'बरेली की बर्फी'
दीपक डोब्रियाल, 'हिंदी मीडियम'
पंकज त्रिपाठी, 'न्यूटन'
विजय मौर्या, 'तुम्हारी सुलु'


बेस्ट स्टोरी:
अमित वी मासुरकर, 'न्यूटन' (विनर)
नॉमिनेशन-
सिद्धार्थ गरिमा, 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा'
सुरेश त्रिवेणी, 'तुम्हारी सुलु'



बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन:
अरमान मलिक, तनिष्क बागची, अखिल सचदेव, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (विनर)
नॉमिनेशन-
प्रितम, 'जग्गा जासूस'
तनिष्क बागची, गुरू रंधावा-रजत नागपाल, अमर्तया राहुत, शांतनु घटक 'तुम्हारी सुलु'


बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर:
प्रितम, (जग्गा जासूस)


बेस्ट स्क्रीनप्ले:
नितेश तिवारी, श्रेयस जैन, 'बरेली की बर्फी'



बेस्ट डायलॉग्स:
हितेश केवल्या, 'शुभ मंगल सावधान'


बेस्ट कोरियोग्राफी:
विजय गांगुली 'गल्ती से मिस्टेक'


बेस्ट सिनेमेटोग्राफी:
मार्किन लास्काविक, यूएससी, 'टाइगर जिंदा है'


बेस्ट एडिटिंग:
श्वेता वेंकेट मैथ्यू, 'न्यूटन'



नेस्ट लिरिक्स:
नुसरत फतेह अली खान, ए1 मैलोडी फना और मनोज मुंताशिर, 'मेरे रश्के कमर...', 'बादशाहो'


बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल):
मेघना मिश्रा, 'मैं कौन हूं...', 'सीक्रेट सुपरस्टार'


बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल):
अरिजीत सिंह, 'हवाएं...', 'जह हैरी नेट सेजल'



बेस्ट साउंड डिजाइन:
दिलीप सुब्रह्मण्यम और गणेश गंगाधरण (यश राज स्टूडियो), 'टाइगर जिंदा है'


बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स:
वीएफएक्सवाला (प्रसाद वसंत सुतर), 'जग्गा जासूस'


आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड:
अनुपम खेर