हिंदी सिनेमा जगत की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, अब उनकी जिंदगी पर जल्द आएगी किताब
बॉलीवुड की 'रूप की रानी' बीते दिनों अपनी जिंदगी का सफर पूरा कर उस सफर पर चली गई हैं जहां से कोई लौटकर नहीं आता. श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन से जुड़ी हर बात उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी की जिंदगी पर जल्द ही एक किताब आने वाली है. इस किताब एक्ट्रेस काजोल ने फोरवर्ड (प्रस्तावना) लिखी है. काजोल का कहना है कि यह दिवंगत अदाकारा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का उनका तरीका है.
श्रीदेवी की फिल्में, उनकी अदायगी और उनके किरदार बॉलीवुड में एक सुनहरे इतिहास की तरह याद किए जाएंगे. अपनी चुलबुली आदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी असल जिंदगी में कैसी थीं यह जानना उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास होगा.
श्रीदेवी और अनिल कपूर की मशहूर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'हवाहवाई' के लिए आवाज देने वाली सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने उस दौर का जिक्र करते हुए उन्हें याद किया है. उन्होंने उस दौर का ज़िक्र किया है जब वे श्रीदेवी से मुखातिब हुई थीं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कविता कहती हैं कि रुपहले पर्दे पर चुलबुली और बोल्ड अंदाज़ में नजर आने वाली श्रीदेवी की जिंदगी का खास पहलू यह था कि वह स्क्रीन पर जैसी दिखती थीं उसके मुकाबले असल जिंदगी में बेहद जुदा थीं. कविता बताती हैं वह जिंदादिल, खूबसूरत, विनम्र, शांत और शर्मिली किस्म की थीं.
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. इस अभिनेत्री ने सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था. 1975 में आई फिल्म ‘जूली’ से श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में डेब्यू किया था.
श्रीदेवी की पहचान बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार के तौर की जाती रही है. वो अपने फिल्म करियर की ऊंचाइयों के दौरान लाखों दिलों की धड़कन रही हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई. बचपन में ही अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली श्रीदेवी ने 12 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार कदम रखा.