Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की 13 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है. एक्ट्रेस ने अपनी आइकॉनिक परफॉर्मेंसेस से पहचान बनाई. श्रीदेवी को फैंस बहुत मिस करते हैं. श्रीदेवी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही थी.
उन्होंने फिल्ममेकर बोनी कपूर संग शादी की थी. 1996 में उन्होंने शिरडी में शादी की थी. श्रीदेवी से जब बोनी की मुलाकात हुई थी तो बोनी मोना संग शादीशुदा थे. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं अंशुला और अर्जुन कपूर. श्रीदेवी ने कभी भी अपने बच्चे और सौतेले बच्चों में फर्क नहीं किया था.
श्रीदेवी अर्जुन-अंशुला को करती रहती थीं चेक
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया था श्रीदेवी चारों बच्चों के टच में रहत थीं. बोनी कपूर ने कहा था, 'हमारी प्रायोरिटी हमारे बच्चे हैं. वो मेरे साथ अंशुला और अर्जुन को चेक करती रहती थी.' इसी के साथ उन्होंने बताया कि अगर रात में देर हो जाती या फिर वे सुबह 3 बजे तक जागते, तो भी श्रीदेवी सुबह 6.30 बजे उठ जाती थी. वो ये चेक करती थीं कि बेटियों ने नाश्ता किया या नहीं.स्कूल के लिए जाते वक्त भी बच्चों को गेट तक छोड़ती थी.
उन्होंने श्रीदेवी को फैमिली की तरफ डिवोटेड बताया. अपने 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा था कि उनके सभी बच्चे सेलिब्रेशन में मौजूद थे और ये पूरी तरह से उनकी वजह से था. बोनी ने कहा, 'श्रीदेवी हमेशा चाहती थी कि परिवार एकसाथ रहे. वो एक्स्ट्रा एफर्ट करती थीं.'
बता दें कि श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम शुरू कर दिया था. वो तमि फिल्म Kandhan Karunai में नजर आई थी. उन्होंने 1979 में फिल्म सोलवा सावन से डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें- 'खेल खेल में' से पहले अगस्त में रिलीज हुईं Akshay Kumar की कई जबरदस्त फिल्में, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा उनका हाल