Sridevi Birth Anniversary: जाह्नवी कपूर हर साल अपनी मां के जन्मदिन पर तिरुपति बालाजी मंदिर जाती हैं. आज श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जाह्नवी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मंदिर में दर्शन करन गईं. उनकी माथा टेकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मां के निधन के बाद से जाह्नवी हर साल कोशिश करती हैं कि वो अपनी मां के ट्रेडिशन को फॉलो कर सकें. बीत कुछ सालों से जाह्नवी के साथ बॉयफ्रेंड शिखर भी जा रहे हैं.


जाह्नवी इस साल में चौथी बार तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए गई हैं.  मंदिर दर्शन करने के लिए जाह्नवी और शिखर ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचे. जाह्नवी ने टील और येल्लो कलर की सिल्क की साड़ी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी पहनी. वहीं शिखर सफेद वेष्ती पहने हुए नजर आए.






जाह्नवी- शिखर का वीडियो वायरल
जाह्नवी और शिखर का दर्शन करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ कई लोग भी नजर आ रहे हैं. साड़ी के साथ उन्होंने रेड कलर का दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- हर बीतते पल के साथ हम लेजेंडी श्रीदेवी को याद करते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.


मां के लिए शेयर की फोटोज
जाह्नवी कपूर ने मां की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके साथ बचपन की तस्वीर शेयर की है और आज की भी एक फोटो शेयर की है. श्रीदेवी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-हैप्पी बर्थडे मम्मा. आई लव यू. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की. जाह्नवी के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करके श्रीदेवी को बर्थडे विश किया है. फोटो में जाह्नवी श्रीदेवी की गोद में दो चोटी की हुई बैठी हैं. 






वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.


ये भी पढ़ें: जब इस एक्टर पर लगे थे पत्नी को पब्लिक में पीटने के आरोप, जानें क्या है असल हकीकत