Sridevi Kapoor Unknown Facts: कभी उन्होंने हवा हवाई गर्ल बनकर बिजली गिराई तो कभी चांदनी बनकर अपनी चमक से हर किसी को सराबोर कर दिया. फिर उन्होंने अपने फैंस को ऐसा सदमा दिया, जिससे वह कभी नहीं उबर पाए. बात हो रही है श्रीदेवी की, जिन्होंने आज ही के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था.
चार साल की उम्र में की थी पहली फिल्म
13 अगस्त, 1963 के दिन तमिलनाडु के शिवाकाशी में जन्मी श्रीदेवी का असली नाम श्रीअम्मा यंगरे अय्यपन था. उनके पिता वकील तो मां हाउसवाइफ थीं. श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1967 के दौरान फिल्म 'थुनाईवन' से की थी, उस वक्त उनकी उम्र महज चार साल थी. वहीं, बॉलीवुड में भी उन्होंने पहला कदम साल 1975 के दौरान फिल्म 'जूली' में बतौर बाल कलाकार रखा था.
जब सिनेमा पर चढ़ा 'सोलहवां सावन'
बतौर लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1979 के दौरान हिंदी फिल्म 'सोलहवां सावन' से बॉलीवुड में एंट्री की. हालांकि, श्रीदेवी को शोहरत साल 1983 के दौरान आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली. श्रीदेवी की एक्टिंग इतनी बेहतरीन थी कि उन्होंने महज 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रंजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था.
फैंस को ऐसे लगा था सदमा
अपने करियर के दौरान श्रीदेवी का नाम कई दिग्गज एक्टर्स के साथ जुड़ा. एक बार तो यह खबर भी फैली कि श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली, लेकिन इसका कोई सबूत सामने नहीं आया. हालांकि, साल 1966 के दौरान श्रीदेवी ने बोनी कपूर को अपना हमसफर बना लिया और अर्जुन कपूर की सौतेली मां बन गईं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. यह खबर जब सामने आई थी, तब उनके फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा था. लोगों को काफी समय तक इस बात पर यकीन नहीं हुआ था.