VIDEO: श्रीदेवी के साथ शाहरुख खान ने की थी एक ही फिल्म, सेट पर ऐसा था दोनों का व्यवहार
अपने पूरे करियर में श्रीदेवी ने शाहरुख खान के साथ एक ही फिल्म में काम किया. ऐसे में फिल्म के सेट एक वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के दुनिया से अलविदा कहने के बाद ये उनकी पहली जयंती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें याद कर बेहद इमोशनल हो रहे हैं. नेट यूजर्स श्रीदेवी की याद में उनकी कई सारी यादगार वीडियोज शेयर कर रहे हैं. ऐसे में श्रीदेवी और शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. उनका ये वीडियो फिल्म 'आर्मी' के सेट का है. इस वीडियो में श्रीदेवी और शाहरुख खान शूटिंग से पहले मेकअप करते दिखाई दे रहे हैं. किंग खान और श्रीदेवी का ये वीडियो करीब 22 साल पुराना है.
ये फिल्म शाहरुख के शुरुआती करियर की है वहीं उन दिनों श्रीदेवी का करियर काफी ऊंचाईयों पर था. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी और शाहरुख खान कभी साथ नजर नहीं आए. फिल्म 'आर्मी' में काम करते हुए श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस मूवी में काम करके बहुत अच्छा लगा. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वीडियो को देखने के बाद साफ है कि श्रीदेवी फिल्म के सेट पर अपनी रियल लाइफ की तरह कम ही बोलती थी लेकिन काम ज्यादा करती थीं.
MOM श्रीदेवी की जयंती पर बेटी जाह्नवी हुईं भावुक, शेयर की बेहद खास तस्वीर
वो एक ऐसा दौर था जब फिल्मों हीरो के नाम से नहीं बल्कि श्रीदेवी के नाम से हिट होती थी. बड़े-बड़े एक्टर श्रीदेवी के साथ फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखते थे. आपको बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को श्रीदेवी ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उन्हें फिल्मों में वापसी किए कुछ ही वक्त हुआ था. श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' और 'इंग्लिश विंग्लिश' दोनों ही हिट रही थीं. दूसरी पारी तो शुरू हुई लेकिन इसका अंत बहुत जल्दी हो गया.
कैसे गई थी बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार की जान, पढ़ें उनकी मौत के पीछे की पूरी कहानी
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं. श्रीदेवी के पिता पेशे से वकील थे जिनका नाम था अय्यपन और श्रीदेवी की मां का नाम राजेश्वरी था. महज चार साल की छोटी उम्र में श्रीदेवी ने तमिल फिल्मों के साथ अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. पिछले साल बॉलीवुड में उनकी गोल्डन जुबली मनाई गई थी.
जब छोटी बेटी खुशी कपूर को पड़ी थी श्रीदेवी से डांट, निधन के बाद सामने आया ये Video
बता दें कि श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था. पांच दशको लंबे करियर में श्रीदेवी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया. श्रीदेवी की 'चांदनी', 'नागिन', 'जुदाई', 'हीर-रांझा', 'खुदा गवाह', 'चालबाज', 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्मों को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. बता दें कि ऑस्कर्स में श्रद्धांजलि दी गई थी. इसके साथ ही इस साल उन्हें फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है. आईफा 2018 में श्रीदेवी भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई है.