कल दोपहर 3.30 बजे होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, 9.30 से 12.30 तक होंगे अंतिम दर्शन
दुबई पुलिस से क्लीन चिट मिलने के बाद बोनी कपूर और अर्जुन कपूर, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ भारत आ रहे हैं. रात करीब 10.30 बजे अनिल अंबानी का प्राइवेट जेट मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा.
नई दिल्ली: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के परिवार की ओर से जारी बयान के मुताबिक कल सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक का वक्त उनके अंतिम दर्शन के लिए तय किया गया है. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दुबई पुलिस को ओर से बोनी कपूर को क्लीन चिट दिए जाने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाया जा रहा है. श्रीदेवी का शव आज रात करीब 10.30 बजे मुंबई पहुंचेगा. उनके पति बोनी कपूर और बेटे अर्जुन कपूर शव को लेकर अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.
कब पहुंचेगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर?
प्राइवेट जेट से आज रात करीब 10:30 बजे तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोरट पहुंचेगा और उनके एंबुलेंस को गेट नंबर 8 से निकाला जाएगा. गेट नंबर आठ वीआईपी गेट है. खबरों के मुताबिक मुंबई पहुंचने के बाद पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को उनके पुराने घर ‘भाग्य बंगला’ में रखा जाएगा. आपको बता दें कि उनके इस घर को पूरी तरह से सफेद रंग के कपड़े से घेरा गया है.
यहां होंगे अंतिम दर्शन
अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के गार्डन नंबर 5 में रखा जाएगा. बता दें कि कल सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे के बीच अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. दो बजे उनकी शव यात्रा श्मशान घाट के लिए निकलेगी. गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से उनके फैंस और सभी करीबी लोग उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे हैं.
कल दोपहर 3.30 बजे दी जाएगी अंतिम विदाई
श्रीदेवी के परिवार की ओर से आए बयान के मुताबिक श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल (28 फरवरी) दोपहर 3.30 बजे होगा. विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत पर एस बालाकृष्णन ने उठाए सवाल, ‘3 फीट की गहराई में कोई कैसे डूब सकता है’ नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’
मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह
SEE PICS: चेहरे पर मायूसी लिए अनिल कपूर के घर पहुंची सारा, जेनेलिया और संजय कपूर की बेटी शनाया
श्रीदेवी के निधन से सदमे में दीपिका और रणवीर, पहुंचे अनिल कपूर के घर, देखें तस्वीरें