नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी फिल्म ‘मॉम’ से पांच साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इन दिनों ये अभिनेत्री इसी फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं. इसे लेकर ही श्रीदेवी ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है जिसमें ये अभिनेत्री बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं. यहां देखिए-
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को पहले 14 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन अब 7 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. रवि उदयवार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूश किया है. फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है.
यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर-