Sridevi Boney Kapoor Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ उनकी लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को सबसे पहले सिल्वर स्क्रीन पर देखा था और फिर उनके साथ काम करने का मना बना लिया, लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि एक दिन वह श्रीदेवी के प्यार में पड़ जाएंगे. इसके बाद बोनी कपूर धीरे-धीरे श्रीदेवी के करीब आने लगे और फिर एक दिन दोनों ने शादी कर ली.


पहली बार स्क्रीन पर देखी श्रीदेवी की झलक


बोनी कपूर ने 70 के दशक में श्रीदेवी को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा था और उनसे बहुत इम्प्रेस हो गए. इंडिया टुडे वुमन समिट 2013 के दौरान बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया, 'मैंने उन्हें (श्रीदेवी) को पहले बार स्क्रीन पर देखा था, कोई तमिल फिल्म थी. मैंने उन्हें देखते हुए उनके साथ काम करने का मन बन लिया'.






ऐसे हुई थी पहली मुलाकात


इसके बाद जब बोनी कपूर पहली बार श्रीदेवी से मिले, तो उनसे बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, 'मैं उनसे मिलने के लिए सेट पर गया. ये सपना सच होने जैसा था. वह बहुत अंतर्मुखी हैं और वह किसी अजनबी से आसानी से बात नहीं करती हैं और उस वक्त मैं भी उनके लिए अजनबी था. उन्होंने टूटी-फूटी हिंदी और इंग्लिश में कुछ कहा, जिसने मेरे दिल को छू लिया. इसके बाद मैं उनके बारे में जानने के लिए और उत्सुक हो गया'. 


बोनी कपूर ने डिमांड से ज्यादा दी फीस


बोनी कपूर फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे. श्रीदेवी की मां उनकी मैनेजर थीं. उन्होंने 10 लाख रुपये की डिमांड की, तो बोनी ने ज्यादा पैसे का ऑफर दे दिया. बोनी कपूर ने आगे बताया, 'श्रीदेवी हाईएस्ट पेड एक्टर थीं. मुझे पता चला कि वह एक फिल्म के लिए 8 से 8.5 लाख रुपये की फीस लेती हैं. उनकी मां ने जितने पैसे की डिमांड की, मैंने उससे ज्यादा का ऑफर दे दिया. मैं उनकी बात सुनी और कहा, नहीं, मैं 11 लाख रुपये दूंगा. उन्हें लगा कि मैं मुंबई का कोई पागल प्रोड्यूसर हूं, जो डिमांड से ज्यादा पैसे दे रहा है. इस तरह मैं उनकी मां के क्लोज हो गया'. 






'मिस्टर इंडिया' के सेट पर श्रीदेवी का रखा पूरा ख्याल


मिस्टर इंडिया (Mr India) जब फ्लोर पर गई, तो बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने श्रीदेवी (Sridevi) का खास ख्याल रखा. उन्होंने एक्ट्रेस के लिए बेस्ट मेकअप रूम, कॉस्ट्यूम की व्यवस्था करवाई और ध्यान रखा कि वह सेट पर कम्फर्टेबल फील करें. इसके बाद श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर की मुलाकात का सिलसिला बढ़ता चला गया. जब श्रीदेवी के पिता का निधन हुआ, तो उस समय भी बोनी कपूर ने उनका बहुत साथ दिया. हर वक्त उनके साथ खड़े रहे. इसके बाद दोनों काफी क्लोज आ गए और फिर कुछ समय बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. मालूम हो कि दुबई में 27 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी की आकस्मिक मौत हो गई थी, जिसके बाद बोनी कपूर बहुत टूट गए थे.


यह भी पढ़ें-  छोटी बहन Raha Kapoor से मिलने के बेताब हैं Taimur Ali Khan, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी को देखने के लिए इस दिन का कर रहे इंतजार!