नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का आज अंतिम संस्कार दोपहर साढ़े तीन बजे होगा. उससे पहले इस अभिनेत्री का पार्थिव शरीर आज मुंबई के लोखंडवाला सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. यहां पर सुबह 9 बजे से ही आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के बड़े सितारे तक सभी अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय , जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने पहुंचीं.
ऐश्वर्या बच्चन अकेले गाड़ी में पहुंचीं जबकि जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ पहुंचीं. हालांकि अंतिम दर्शन के बाद ये तीनों साथ-साथ वहां से निकले.
बता दें कि बारह बजे तक लोग श्रीदेवी का अंतिम दर्शन कर सकेंगे. श्रीदेवी का अंतिम दर्शन के बाद ऐश्वर्या, जया और श्वेता तीनों वहां से साथ-साथ निकले.
इसके बाद दोपहर 2 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी. श्माशान घाट में अंतिम संस्कार तीन बजकर तीस मिनट पर होगा.
श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने पहुंचीं हेमा, तब्बू और जया प्रदा सहित कई बड़ी अभिनेत्रियां, देखें
बता दें कि इस दिग्गज अभिनेत्री का निधन शनिवार रात दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुआ था. वह अपने परिवार के साथ वहां बोनी कपूर के भांजे की शादी में शामिल होने गई थीं. शादी समारोह के दो दिन बाद यह हादसा हुआ. दुबई में पोस्टमार्टम और बाकी औपचारिकताएं पूरी करने में करीब दो दिन लग गए और तीसरे दिन मंगलवार रात में उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा.
यह भी पढ़ें-
श्रीदेवी के निधन पर मीडिया कवरेज को पूरी तरह गलत ठहराना सही नहींः अन्नू कपूर
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए अनुष्का शर्मा ने कैंसिल की 'परी' की स्पेशल स्क्रीनिंग
WATCH: 'चांदनी' के आखिरी दीदार को सड़कों पर दौड़े सैकड़ों फैंस
Photos: श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने अरबाज, उर्वशी सहित कई बड़े सितारे पहुंचे