Sridevi Film Chaalbaaz: अपने जमाने की डिमांडिंग और चर्चित एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी (Sridevi) आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में निभाए उनके किरदार और डांस की लोग आज भी खूब तारीफ करते हैं. छोटे से छोटे किरदार को यादगार बनाने के लिए एक्ट्रेस उसमें अपने शानदार अभिनय से जान फूंक देती थीं. अपने काम को श्रीदेवी काफी गंभीरता से करती थीं, तभी तो साउथ से लेकर बॉलीवुड सिनेमा में उनकी जबरदस्त डिमांड थी. इतना ही नहीं एक बार तो एक गाने के लिए उन्होंने तेज बुखार में भी अपना 100 प्रतिशत दिया, जो वाकई में श्रीदेवी के लिए ही मुमकिन था.


तेज बुखार में बारिश में भीगते हुए श्रीदेवी ने किया था डांस


श्रीदेवी को इंडस्ट्री की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता था. उनके जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां रहें वो उन्हें अपने काम के आगे नहीं आने देती थीं. सेट पर उनकी इसी जिंदादिली का हर कोई कायल था. काम के प्रति उनका जज्बा हर किसी ने देखा है. 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'चालबाज' और 'खुदा गवाह' जैसी इन तमाम फिल्मों से जुड़े एक्ट्रेस के तमाम किस्से सुनने को मिलते हैं. आज हम आपको श्रीदेवी से जुड़ा ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाएंगे जिसका सरोज खान ने खुलासा किया था. 



चालबाज के लिए श्रीदेवी को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड


सरोज खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी को लेकर कई खुलासे किए थे. एक किस्सा उन्होंने फिल्म 'चालबाज' के दौरन का सुनाया था जिसमें उन्होंने बताया था कि 1989 में श्रीदेवी, रजनीकांत और सनी देओल की इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म के वैसे तो सभी गाने हिट हुए थे लेकिन ये किस्सा ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ गाने का है. 


सरोज खान (Saroj Khan) ने इंटरव्यू में बताया था कि, 'इस गाने के दौरान श्रीदेवी (Sridevi) को 103 डिग्री बुखार था और इसे बारिश में फिल्माया जाना था. हैरानी की बात है कि तेज बुखार में भी श्रीदेवी ने बारिश में इस गाने की शूटिंग की. एक्ट्रेस के इस जज्बे को देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था. बाद में इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड  से नवाजा गया. 


ये भी पढ़ें:


Rekha के साथ Khoobsurat में काम करने से Rakesh Roshan ने कर दिया था इंकार, जानें क्या थी वो वजह