नई दिल्ली: बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़ गईं. दुबई में 24 फरवरी की देर रात होटल के कमरे के बाथटब में गिरकर डूबने से उनकी मौत हो गई. हिंदुस्तान में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का इंतेजार हो रहा है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दो दिन बीत जाने के बाद आज भी उनके शरीर को ला पाना मुश्किल है.



सूत्रों के मुताबिक अभी सरकारी वकील की क्लीयरेंस का इंतजार हो रहा है. जब तक ये क्लीयरेंस नहीं मिल जाती तब तक शव को वहां से लाना मुमकिन नहीं. भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई के अधिकारियों की ओर से सभी रिपोर्ट नहीं मिलने तक चीजों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.


खलीज टाइम्स के कार्यकारी संपादक विक्की कपूर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि दुबई पुलिस बोनी कपूर का बयान लेगी. इसके बाद अगर पुलिस को कुछ भी असमान्य नहीं लगता तो श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया जाएगा. विक्की कपूर के मुताबिक अंतिम समय में बोनी कपूर श्रीदेवी के कमरे में थे.


गौरतलब है कि श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं, जहां उनकी मौत हो गई. अब फॉरेंसिक रिपोर्ट ये बात सामने आई है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई है.


ये भी पढ़ें:


श्रीदेवी की मौत को लेकर गहराया सवाल, पति बोनी कपूर का बयान लेगी दुबई पुलिस

नशे के दावों पर अमर सिंह ने कहा, हार्ड ड्रिंक नहीं करती थीं श्रीदेवी

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे में थीं श्रीदेवी, बाथटब में डूबने से हुई मौत