नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. हर किसी के लिए इसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल सा है. 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मी श्रीदेवी दुबई में पति बोनी कपूर के भंजे की शादी में शिरकत करने पहुंची थी, किसे पता था कि वहां से उनका पार्थिव शरीर लौटकर आने वाला है. साल 1996 में श्रीदेवी ने बॉनी कपूर से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं जाह्नवी और खुशी कपूर.


मुंबई लाया जा रहा है पार्थिव शरीर, दुबई में हुआ था श्रीदेवी का निधन


श्रीदेवी यूं तो एक्टिंग, डांस और एक्सप्रेशन हर मामले में सभी के दिलों पर राज करती थीं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके इस हुनर को पहचान देश भर में एक ही फिल्म ने दिलाई थी. ये फिल्म थी साल 1983 में आई 'हिम्मतवाला'. श्रीदेवी ने साल 1979 में फिल्म 'सोलवां सावन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन ये फिल्म उनकी फ्लॉप साबित हुई थी.



'हिम्मतवाला' ने श्रीदेवी के करियर को एक नया ही मुकाम दिलाया और इसी फिल्म ने उन्हें सबसे ज्यादा पहचान भी. श्रीदेवी के करियर के साथ-साथ ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि श्रीदेवी से जब पूछा गया कि क्या 'हिम्मतवाला' का रीमेक बनना चाहिए. तो इस पर उनका जवाब था, '''हिम्मतवाला' कोई 'मुग्ल-ए-आजम' थोड़ी न है जो उसका रीमेक बनना चाहिए.''


अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गई थी श्रीदेवी के निधन की भनक, अजीब सी घबराहट में किया था ये ट्वीट


हालांकि साजिद खान ने कहा कि श्रीदेवी पूरे भारत में प्रसिद्ध ही इस फिल्म की वजह से हुई थीं. इससे पहले उनकी फिल्म सोलहवां सावन आई थी जो फ्लॉप रही थी. घर-घर में श्रीदेवी का नाम 'चांदनी' या 'मिस्टर इंडिया' से नहीं बल्कि 'हिम्मतवाला' फिल्म से हुआ था. श्रीदेवी को तो 'हिम्मतवाला' ने स्टार बनाया था.



साजिद ने जब इस फिल्म के रीमेक की बात जितेन्द्र को बताई तो वो काफी खुश हुए थे. लेकिन उन्हें समझ नहीं आया था कि श्रीदेवी ने अपनी इस फिल्म के रीमेक को लेकर यूं रिएक्ट क्यों किया. खैर आपको बता दें कि उनकी इस फिल्म में साजिद साउथ की ऐसी हीरोइन को कास्ट करना चाहते जो ज्यादा मशहूर न हो.


जाह्नवी को ज़िंदगी भर सताएगा आखिरी पलों में मां के साथ नहीं होने का ग़म


इसके लिए साजिद ने अयज देवगन के साथ तमन्ना भाटिया को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन किया. रीमेक फिल्म को साजिद खान ने 29 मार्च यानि उसी तारीख को रिलीज किया जिस तारीख पर श्रीदेवी की फिल्म रिलीज हुई थी.


यहां भी पढ़ें:


जानें कैसे बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार की 'चांदनी' में छुप गए थे रिषी कपूर-विनोद खन्ना


शाहरुख खान की ‘जीरो’ में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी श्रीदेवी


54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें


श्रीदेवी ने कब शादी की, किसे की, कहां पैदा हुई, पिता क्या करते थे और उनकी कितनी संतानें हैं