नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई. गल्फ न्यूज़ के मुताबिक जिस वक्त श्रीदेवी के साथ ये हादसा हुआ उस समय उन्होंने शराब पी रखी थी और नशे में होने की वजह से उनको चक्कर आया और अपना बैंलेंस खोकर वो बाथटब में गिर पड़ीं. लेकिन राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बयान दिया है कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं. उनके मुताबिक श्रीदेवी कभी कभी वाइन का सेवन किया करती थीं लेकिन वो हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं.



अमर सिंह ने कहा कि श्रीदेवी किसी तरह का भी शराब नहीं पीती थीं. वो कभी कभी बस वाइन पीती थीं. उन्होंने अपने बयान में कहा, “जहां तक श्रीदेवी के बारे में मुझे पता है हार्ड लीकर का सेवन वो नहीं करती थीं.” उनके मुताबिक वो सिर्फ वाइन पीती थीं वो भी कभी कभी.




आपको बता दें कि अब दुबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनकी मौत किन हालातों में हुई. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से बात की है. बताया जा रहा है कि दुबई की पुलिस श्रीदेवी की कॉल डीटेल्स की भी जांच कर रही है. यही नहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि घटना के वक्त श्रीदेवी के साथ कौन-कौन था.


यही नहीं हिंदुस्तान में श्रीदेवी का इंतजार और लंबा हो सकता है. ताजा खबरों के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर आज आ पाना मुश्किल है. गौरतलब है कि श्रीदेवी का निधन शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ था.